Adsense
Lahoo Ki Lau
02 दिसंबर 2024
29 नवंबर 2024
डबवाली में नगरपरिषद के फर्जी पत्र से हो गई रजिस्टरी
प्रोपर्टी डीलर, नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी
डबवाली (लहू की लौ) नगरपरिषद की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके रजिस्टरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजफाश होने के बाद नायब तहसीलदार रवि को रजिस्टरी रद्द करनी पड़ी। वहीं फर्जी रिकार्ड तैयार करके रजिस्टरी करवाने वाले पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रोपर्टी डीलर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
यह है मामला
नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि 26 नवंबर को रजिस्टरी के लिए कागजात आए थे। प्रथम पक्ष डबवाली निवासी आत्मा राम, मोती राम था। दूसरा पक्ष डबवाली निवासी हेमराज तथा सुनील थे। रजिस्टरी के लिए नगरपरिषद डबवाली का पत्र दिया गया। जिसके अनुसार 99 वर्ग गज़ जमीन नगरपरिषद रकबे में होने की तसदीक की गई थी। पत्र पर संदेह हुआ तो सत्यापन करवाने के लिए उसे वाट्सएप के जरिए नगरपरिषद अधिकारियों को भेजा गया। नप कार्यालय ने उक्त पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट दी। नायब तहसीलदार के अनुसार उक्त रजिस्टरी को रद्द किया गया।
नायब तहसीलदार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि रजिस्टरी करवाने के लिए 25 नवंबर की शाम को संजीव शर्मा उर्फ विक्की तथा नंबरदार गुरचरण सिंह पेश हुए थे। उन्हें बताया था कि वसीका में किल्ला नंबर का विवरण नहीं है। 26 नवंबर को खुद को पार्षद बताने वाला साहिल पेश हुआ। उसने नगरपरिषद का उक्त फर्जी पत्र पेश किया था।
फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके वसीका पंजीकरण करवाने पर डबवाली निवासी दो सगे भाईयों आत्मा राम, मोती राम, भूमि खरीदने वाले डबवाली निवासी हेमराज, सुनील, प्रोपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की, खुद को पार्षद बताने वाले साहिल तथा नंबरदार गुरचरण सिंह के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
----
मामला वार्ड नंबर 20 स्थित चौहान नगर का है। यहां जमीन लाल डोरे की है। उस जमीन का फर्जी तसदीक पत्र जारी करके रजिस्टरी करवाई गई है। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट मांगी थी। हमने जांच की तो तसदीक पत्र फर्जी मिला था।
-राकेश पूनिया, एक्सीयन नगरपरिषद डबवाली
21 नवंबर 2024
पंजाब बस रोड़वेज कंडक्टर से लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी
डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली में काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली की पुलिस टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए वारदात में प्रयोग गाड़ी सहित तीन नौजवानों को काबू करने मे सफलता हासिल की है जिनकी पहचान साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार, मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल, हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासीयान वार्ड न.6 सुंदरनगर मंडी डबवाली के रूप मे हुई है ।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि दिनांक 03.11.24 को कंडक्टर गुरलाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव मटदादू ने अपनी शिकायत मे बताया कि वह पंजाब रोडवेज मे बतौर कंडक्टर काम करता है जो पंजाब रोडवेज बस प्रतिदिन मलेरकोटला से डबवाली आकर रात को बस अड्डा डबवाली मे रुकती है जो ड्यूटी समाप्त करने पर वह अपने घर चला जाता है रोजाना की तरह ड्यूटी समाप्त होने पर दिनांक 03.11.24 को वह सांय करीब 8 बजे अपने मोटरसाईकिल पर कंडक्टर वाला बैग लेकर जिसमे टिकट मशीन, 15 हजार रुपए व टिकट, व मोबाईल फोन था जब वह मोटरसाइकिल से अपने गांव मटदादू में जा रहा था तो तो गांव मसीतां से थोड़ा आगे पावर हाउस के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसमे से 2-3 बंदे उतरे और उसका मोटरसाइकिल रूकवाकर कंडक्टर बैग मे रखी मशीन व नगदी छीनकर भाग गए जिस पर अभियोग नम्बर 533/24 धारा 126/3(5)/304 क्चहृस् थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नशा पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे जो इस दिन भी आरोपियों को पंजाब जाना था जिनके पास गाड़ी मे तेल डलवाने, खाने-पीने व नशा-पूर्ति के लिए पैसे नहीं थे जिन्होंने उक्त शौक पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सडक़ पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया था जो कुछ समय पहले अबूबशहर के पास भी लूटपाट की वारदात की थी । आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट व स्नैचिंग की अन्य वारदातों बारे मालूम किया जाना तथा घटना में प्रयुक्त राड, डंडे, टिकट काटने की मशीन, नगदी बरामद की जानी है । जो दौराने रिमांड अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों की वारदात निम्न प्रकार से है-
आरोपी:- मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली
1.मु.न.54/23 धारा 394/34 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली
2.मु.न.55/23 धारा 398/401 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
3.मु.न.647/23 धारा 323/341/506/34 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
4.मु.न.323/24 धारा 115/351(2) क्चहृस् थाना शहर डबवाली
5.मु.न.353/24 धारा 190/191(2)/296/351(2) क्चहृस् थाना शहर डबवाली
आरोपी:- साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली
1.मु.न.61/21 धारा 392 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली
2.मु.न.56/21 धारा 364 ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बडागुढा
(बडागुढा के पास गांव लकड़ावालाी में बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रु फिरौती ली थी )
3.मु.न.67/24 धारा 147/149/324/325/452 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
4.मु.न.184/24 धारा 323/324/506/34 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
5.मु.न.391/24 धारा 115/3(5)/351(2) क्चहृस् थाना शहर डबवाली
आरोपी- हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली
1.मु.न.56/21 धारा 364ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बड़ागुढा
(बड़ागुढा के पास गांव लकडांवाली मे बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रूपये फिरौती ली थी )
2.मु.न.259/23 धारा 147/149/323/341/506 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली ।
13 नवंबर 2024
22 प्रतिशत नमी वाले धान से भरे जा रहे बैग, देसूजोधा मंडी में किसानों का हंगामा
किसान बोले-मार्केट कमेटी तथा प्रशासनिक अधिकारी सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे
बुधवार सुबह देसूजोधा मंडी में जुटेंगे किसान
डबवाली(लहू की लौ)मंगलवार शाम को देसूजोधा खरीद केंद्र पर बवाल हो गया। जब किसानों ने 22 प्रतिशत नमी वाले धान से बैग भर रहे एक व्यापारी को पकड़ लिया। किसानों के विरोध के बाद व्यापारी अपनी लेबर लेकर फुर्र हो गया। किसानों का आरोप है कि मार्केट कमेटी तथा एसडीएम कार्यालय में शिकायत देने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में रोष फैल गया। किसानों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करके रोष जताया। किसानों के अनुसार बुधवार सुबह मंडी में मामले की जांच करवाई जाएगी।
किसान जसवीर सिंह भाटी शेरगढ़, हरबंस सिंह देसूजोधा, मनदीप ढिल्लों, सुंदरपाल, जसवंत सिंह, भूपिंद्र सिंह भोला, प्रितपाल सिंह, परमजीत च_ा, बलवीर सिंह, भजन सिंह, हरमंदर सिंह, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा आदि ने बताया कि किसान करीब 15-15 दिनों से 17 प्रतिशत नमी वाला धान लेकर बैठे हैं। उनका धान खरीद नहीं किया जा रहा है, न ही तौल किया जा रहा है। जबकि 22 प्रतिशत नमी वाला धान तौला जा रहा है। सरेआम बैग भरे जा रहे हैं। यह सब सरकारी खरीद एजेसियों, राइस मिलर तथा मार्केट कमेटी की मिलीभगत से हो रहा है। इसके पीछे काट है। मनदीप ढिल्लों के अनुसार उनके पास साक्ष्य हैं, जिसके अनुसार 19 प्रतिशत नमी वाली धान को प्रति क्विंटल 13 से 15 किलोग्राम कटौती पर लिया जा रहा है। जबकि नियम 17 प्रतिशत नमी का है। किसान जगदेव सिंह ने इस संबंध में सारे साक्ष्य पेश किए हैं। लेकिन मार्केट कमेटी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे।
पंजाब के धान से भरी मंडी
किसान नेता जसवीरर सिंह भाटी, मनदीप सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया कि देसूजोधा मंडी पंजाब के धान से भरी पड़ी है। इस वजह से अनाज सड़ रहा है। मार्केट कमेटी की मिलीभगत से पड़ौसी सूबे का धान मंडी में पहुंचा है। अब उस धान को आढ़ती ठिकाने लगाने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। किसान नेता ने विजिलेंस जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान को बुलाकर जांच की जाए, इससे बड़े मामले की खुलासा होगा।
----
खरीद एजेंसी नमी की जांच करती है। एजेंसी के कहने पर धान से बैग भरे जाते हैं। हमारा कोई कसूर नहीं है। मार्केट कमेटी ने नमी की जांच की है और धान में 22 प्रतिशत नमी मिली है तो हमें इसकी जानकारी नहीं है।
-मोहित गोयल, आढ़ती, गोयल ट्रेडिंग कंपनी, देसूजोधा
----
देसूजोधा मंडी में बैग में गीला धान भरा जा रहा है तो उसका कसूरवार आढ़ती है। एजेंसी का इसमें कोई लेनादेना नहीं है। मार्केट कमेटी को संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कार्रवाई का अधिकार मार्केट कमेटी का है। एजेंसी सरकार की हिदायतों के अनुसार खरीद करती है।
-बलकरण सिंह, निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग डबवाली
12 नवंबर 2024
11 नवंबर 2024
10 नवंबर 2024
09 नवंबर 2024
20 जून 2020
सरहद पर जवान तो कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर करते हैं हमारी सुरक्षा


सिहाग ने कोरोना वारियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि वह सदैव आपका भाई बनकर आपके साथ खड़ा है। जो भी आवश्यकताएं होंगी उनको पूरा करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उम्मीद करता हूं कि आपसे ऐसे ही निरंतर सहयोग मिलता रहेगा और हम जल्द ही करोना को हरा देंगे। विधायक ने नगरपरिषद के सीनेटरी इंस्पेक्टर संदीप बुंदेला को सफ़ाई कर्मचारियों के लिए मास्क एवं साबुन उपलब्ध करवाए गए।
15 जून 2020
शेरगढ़ में पेयजल में आ रहे पक्षियों के पंख
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि करीब एक माह से उसके साथ यह हो रहा है। उसने यह भी बताया कि उसने वॉटर वक्र्स के स्थानीय कर्मचारी से इस संदर्भ में शिकायत की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शिकायतकत्र्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उसकी इस समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया है।
09 जून 2020
तांबा चोरों के खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मामला
डबवाली(लहू की लौ)तांबा चोरों के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई से शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं। सोमवार को शिकायतकर्ता युद्धवीर रंगीला ने सीएम विंडो का दरवाजा खटखटाते हुए नाराजगी भरा पत्र दाखिल किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार बिजली निगम ने दो कर्मचारियों को जबरन सेवा से रिटायर किया है, जबकि दो लोगों की तीन-चार साल की इंक्रीमेंट रोक दी है। मामला लाखों-करोड़ों रुपये का होने के बावजूद महज पांच-पंच लाख की रिकवरी के आदेश पर इतिश्री कर दी गई है। शिकायत में जानकारी दी गई है कि मामला वर्ष 2013-14 में आरंभ हुआ था। समय-समय पर हर पहलू से आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया। दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बजाए पदोन्नति दी गई। सीधा-साधा गबन, धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, विभाग व जांच अधिकारियों के समक्ष झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करना, विभाग के आला अधिकारियों का खुल्लम खुल्ला समर्थन करने से मामला छह साल तक जानबूझकर खींचा गया।
युद्धवीर रंगीला की लाखों-करोड़ों की तार के गबन का है। विभाग दोषीयान को लाभ देते हुए हलकी कार्रवाई कर चुका है। दोषियों पर आपराधिक मामला भी दर्ज होना चाहिए। जांच किसी बड़ी एजेंसी या सीबीआइ से करवाई जाए। ताकि करोड़ों रुपये के मामले की इतिश्री संबंधित विभाग के अधिकारी महज दस-बीस लाख में कर रहे हैं। उक्त चारों दोषियों के अलावा अन्य पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
9 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति काबू
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र पुत्र बिल्लू सिंह निवासी वार्ड नं. 8 कालांवाली के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तिसे सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
06 जून 2020
चार युवकों से 84 बोतल शराब बरामद
05 जून 2020
गेहूं उठान की जानकारी दिए बगैर बिल अप्रूव करता रहा इंस्पेक्टर, डीएफएससी ने नोटिस जारी कर जिम्मेवार ठहराया
डबवाली(लहू की लौ)कोरोना संकट के बीच गेहूं खरीद प्रक्रिया में उलझी रही तो अब व्यापारियों तथा किसानों को पेमेंट के लिए संबंधित खरीद एजेंसियों से जुड़े कर्मचारियों की लापरवाही की सजा भुगतनी पड़ रही है। डबवाली से जुड़े मामले में डीएफएससी सिरसा ने निरीक्षक राजदीप सिंह को नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक संबंधित निरीक्षक आइ फार्मों की अप्रूवल तो दे देता था, लेकिन खरीद किए गए गेहूं के उठान बारे ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं देता था। अधूरी जानकारी के कारण संबंधित के दायरे में आने वाले सात खरीद केंद्रों की पेमेंट का भुगतान नहीं हुआ है। डीएफएससी नीरज शर्मा ने राजदीप सिंह को उक्त केंद्रों के बकाया बिल, ऑनलाइन अप्रूव किए गए आइ फार्मों से संबंधित उठान के आंकड़े, बिल, गेहूं उठान की सूचना से संबंधित दस्तावेज उपलबध करवाने के आदेश दिए हैं।
यह है मामला
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निरीक्षक राजदीप सिंह डबवाली, लोहगढ़, देसूजोधा, राजा राम चिरंजी लाल, गणपति राइस मिल, ओल्ड हरियाणा कॉटन फैक्टरी, ओमप्रकाश बब्बर एंड संस, महावीर राइस मिल खरीद केंद्र में गेहूं खरीद कर रहा है। आढ़ती गेहूं खरीद के बाद आइ फार्म जमा करवाते थे, उसकी अप्रूवल दे देता। जबकि उठान बारे ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं देता था। ऐसे में दस्तावेज अधूरे होने के कारण संबंधित आढ़ती तथा किसानों को भुगतान नहीं हो पाता था। डीएफससी ने नोटिस में लिखा है कि डबवाली मंडी का 26 मई, लोहगढ़ मंडी से संबंधित बिल 27 मई को सर्कल कार्यालय में जमा करवाया गया था। लेकिन गेहूं उठान का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। जबकि निरीक्षक प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में संपूर्ण खरीद का उठान दर्शाता रहा।
निरीक्षक को जिम्मेवार ठहराया गया है
नोटिस में डीएफससी ने कहा है कि निरीक्षक ने 18 मई के बाद के बिल सर्कल कार्यालय में जमा करवाए गए हैं। लेकिन सातों खरीद केंद्रों से संबंधित बकाया बिल अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए संबंधित अधिकारी ने राजदीप सिंह को जिम्मेवार ठहराया है।
महकमें के एक निरीक्षक ने गेहूं खरीद संबंधी कागजात पूरे नहीं किए हैं। लेकिन नोटिस सभी निरीक्षकों को जारी कर दिया। मेरी कोई गलती नहीं है। क्योंकि मैंने पूरे दस्तावेज जमा करवाए हैं। आढ़तियों-किसानों की पेमेंट आ रही है। मैं नोटिस का जवाब दे दूंगा।
-राजदीप सिंह, निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, डबवाली
युवा मोर्चा अध्यक्ष ने एसडीएम पर किया पलटवार
04 जून 2020
एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेता समेत पार्षदों पर हो सकती है कार्रवाई
डबवाली(लहू की लौ) धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा डबवाली के अध्यक्ष विजयंत शर्मा समेत कुछ पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को
पत्र लिखा है। पत्र के आधार पर शहर थाना पुलिस ने रपट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह है मामला
27 मई को विजयंत शर्मा समेत पार्षद बलजीत सिंह, विनोद बांसल, रविंद्र बिंदु, रमेश बागड़ी, रविंद्र बबलू तथा पार्षद प्रतिनिधि राकेश बब्बर ने फल-सब्जी रेहड़ी चालकों के समर्थन में एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया था। इस दौरान उपरोक्त लोगों ने नारेबाजी करके एसडीएम के प्रति रोष जाहिर किया था। जबकि धारा 144 लगी हुई थी। उस दौरान पांच या पांच से अधिक लोग इक्ट्ठे नहीं हो सकते थे। एसडीएम ने शिकायत पत्र में भाजपा युवा मोर्चा डबवाली के अध्यक्ष समेत कुछ पार्षदों पर धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए कहा है।
क्या होती है धारा 144
सीआरपीसी की धारा 144 किसी भी इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाई जाती है। आपातकालीन स्थिति होने पर 144 को सुरक्षित रखने के आदेश कार्यकारी मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं, मतलब इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट या जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके बाद धारा लागू कर दी जाती है।
ब्रिटिश राज से जुड़ा इतिहास
इस धारा का इतिहास ब्रिटिश राज के समय का है। 1861 में ब्रिटिश राज में पहली बार धारा 144 का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सभी राष्ट्रवादी विरोधों को रोकने के लिए यह धारा ब्रिटिश का एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गई थी।
तीन साल की सजा हो सकती है
धारा 144 लागू होने के बाद इसका पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी होती है, इस दौरान सारे कानूनी अधिकार इलाके के मजिस्ट्रेट को दे दिए जाते हैं, ताकि शांति व्यवस्था को फिर से बनाया जा सके। इस दौरान कानून का उल्लंघन करने पर अधिकतम तीन साल तक की सजा हो सकती है, साथ ही भारी जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
एसडीएम का पत्र मिला है। उसमें विजयंत शर्मा समेत कुछ पार्षदों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इसकी रपट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
-सत्यवान, शहर थाना प्रभारी, डबवाली
दादी-पोते के लिए बस बनी सहारा
हरियाणा रोड़वेज के साथ दौडऩा शुरु हुआ जिंदगी का पहिया, कोई दवा लेने तो कोई घर पहुंचने के लिए सवार हुआ

लाइव रिपोर्ट :

किस बस में कितनी सवारी
रुट सवारी
डबवाली-सिरसा 13
डबवाली-सिरसा 20
डबवाली-हनुमानगढ़ 10
डबवाली-श्रीगंगानगर 09
ढाई माह बाद आज चार बसें अलग-अलग रुट पर चलनी शुरु हुई हैं। डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया। साथ ही सवारियों को मास्क पहने बिना बस में नहीं बैठने दिया गया। उम्मीद है कि भविष्य में सवारियों की संख्या बढ़ेगी।
-डीआइ सुच्चा सिंह, सबडिपो डबवाली
03 जून 2020
प्रेमनगर में पाठशाला इंचार्ज और उसकी पत्नी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

केस नं. 1
स्कूल मैनेजिंग कमेटी में पहुंचे थे इंचार्ज, ऑनलाइन दाखिले के लिए ग्रामीणों से मिले थे
राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 45 वर्षीय इंचार्ज तथा उनकी 39 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। शनिवार को घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खड़ी दिखाई दी। विभागीय टीम लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर रही थी। जेबीटी ने अपनी पत्नी समेत वहम दूर करने के लिए सैंपल दे दिया। दोनों को विश्वास था कि रिपोर्ट निगेटिव आएगी। सोमवार रात करीब 9 बजे कॉल आई कि आपकी रिपोर्ट डाऊटफुल है। दोबारा सैंपलिंग होगी। अध्यापक ने सैंपल के लिए घर बुला लिया। कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस लेकर घर पहुंच गया। पति-पत्नी को सिरसा लेजाया गया। जबकि दंपती के दोनों बच्चों को उनके रिलेटिव साथ ले गए। पता चला है कि पाठशाला इंचार्ज ने करीब एक हफ्ता पहले स्कूल मैनेजिंग कमेटी की बैठक में पहुंचे थे। पाठशाला स्टॉफ के साथ कमेटी सदस्य मौजूद थे। बाद में ऑनलाइन दाखिला करवाने के लिए वे गांव अलीकां गए थे। बताया जाता है कि करीब 12-15 लोग संपर्क में आए थे। इंचार्ज के अनुसार हम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उनके बच्चों को रिलेटिव के पास क्यों भेजा गया? उन्हें भी हमारे साथ सिरसा लाया जाना था, ताकि उनका मेडिकल परीक्षण हो सकें। जेबीटी के अनुसार उनकी कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है। कोविड अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
केस नं. 2
गुजरात से आकर क्वारंटाइन हुई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
इधर प्रेमनगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर पहुंची 45 वर्षीय महिला
कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसका पति तथा बेटे जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। लॉक डाऊन से पहले तीन बेटे-बहुओं, बच्चों के साथ पूरा परिवार सोमनाथ के लिए रवाना हुआ था। परिवार बाकानेर गांव में फंस गया। करीब डेढ-दो माह तक फंसे रहने के बाद परिवार दो चरणों में डबवाली पहुंचा था। पहले चरण में महिला का पति, एक बेटा, दो बहुएं तथा उनके बच्चे पहुंचे थे। जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद परिवार का मुखिया अन्य सदस्यों को लेने बाकानेर चला गया। दूसरे चरण में 23 मई को वह अपनी पत्नी, दो बेटों, एक बहू तथा बच्चों को लेकर वापिस डबवाली आया। परिवार को क्वारंटाइन कर रखा था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा था। सोमवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सिरसा स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया। बताया जाता है कि महिला में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। उसके बेटे के अनुसार बाकानेर से सोमनाथ की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी। संबधित कलेक्टर से अनुमति लेकर हम निजी गाडिय़ों से डबवाली पहुंचे थे। पहले चरण में आने वाला परिवार अलग होकर किराए के मकान में रहने लगा था। जबकि बाद में आए परिवार के सदस्य संबंधित मकान में क्वारंटाइन हो गए थे।