Adsense
Lahoo Ki Lau
03 जनवरी 2011
दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोड़ा
डबवाली (लहू की लौ) डेरा मनसा दास के पास सिरसा रोड़ पर दुर्घटना में घायल हुए युवक अजीत बिश्नोई ने सिरसा के सामान्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात जिप्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तालाश शुरू कर दी है। वार्ड नं. 18 निवासी जगदीश बिश्नोई का बेटा अजीत शनिवार शाम को बाईक पर बाजार से घर वापिस जा रहा था। मनसा दास डेरा के पास पीछे से आई एक तेज रफ्तार जिप्सी ने उसमें टक्कर मार दी। दुर्घटना में अजीत बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद जिप्सी चालक मौका से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे सिरसा रैफर कर दिया। सिरसा में उपचार के दौरान अजीत ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे थाना शहर पुलिस डबवाली के एएसआई कैलाश चन्द्र ने बताया कि मृतक अजीत के पिता जगदीश बिश्नोई की शिकायत पर अज्ञात जिप्सी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप में मामला दर्ज करके उसकी तालाश शुरू कर दी गई है। अजीत के शव का सिरसा के सामान्य अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके वारिसों को सौंप दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें