Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 दिसंबर 2014

पहले दिन बिकी 80 हजार रूपये की सब्जी

डबवाली (लहू की लौ) मंडी किलियांवाली में सब्जी मंडी शुरू हो गई है। पहले दिन आढ़तियों ने 80 हजार रूपये की सब्जी बेची। सब्जी आढ़ती जगतार सिंह फतूहीवाला, गुरमेल सिंह, सरपंच अवतार सिंह, ननदीप पाल ने बताया कि सोमवार को 10-12 रेहडिय़ां लगी। सब्जी मंडी में बिजली, पानी तथा शौचालय की व्यवस्था कर दी गई है। पहले दिन गाजर, मटर, मूली, अदरक, आलू, बैंगनी, पालक बिकने के लिये पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं: