Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 दिसंबर 2014

एसडीएम छुट्टी पर, ठप हुआ कामकाज

डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम संजय राय के छुट्टी पर जाने के बाद कामकाज ठप हो गया है। पिछले करीब सोलह दिनों से एक भी ड्राईविंग लाईसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन जारी नहीं हुआ है। जिसके चलते कार्यालय में कागजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वहीं कागजात पाने के लिये लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।
30 नवंबर को छोड़ा था चार्ज
गौरतलब है कि एसडीएम सतीश कुमार ने 30 नवंबर को भिवानी में बतौर एसडीएम ज्वाईन किया था। उनकी जगह एचसीएस संजय राय ने चार्ज संभाला था। 1 दिसंबर को कुछ समय के लिये कार्यालय में आने के बाद वे अचानक छुट्टी पर चले गये थे। जिसके बाद से पूरा कामकाज ठप पड़ा है। इस हालत में उनकी जगह पर अतिरिक्त एसडीएम की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। जबकि डबवाली में रोजाना करीब 40 से 45 वाहन पंजीकृत होने के लिये आते हैं। इससे ज्यादा संख्या में प्रतिदिन लाईसेंस लेने के लिये लोग पहुंचते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: