डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर स्थित एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति हजारों रूपए का सामान चुरा ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने पास स्थित एक फोटो स्टूडियो के भी ताले चटकाए।
शिव टेलीकॉम के मालिक राजपाल (22), मोनू (18) निवासी मण्डी किलियांवाली ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वे अपनी दुकान मंगल करके घर गए थे। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके पास फोन आया कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। शट्टर ऊपर उठा हुआ है। सूचना पाकर वे मौका पर पहुंचे। राजपाल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना शहर प्रभारी एसआई महावीर सिंह, एएसआई गोपाल राम, एएसआई रामनिवास मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। राजपाल ने बताया कि अज्ञात चोर शॉप में पड़ा कंप्यूटर, स्पाईस कंपनी के सात तथा पांच चाईनिज मोबाइल सैट चुरा ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब पचास हजार रूपए है। इधर चोरों ने टेलीकॉम के सामने स्थित महक डिजिटल स्टूडियो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। चोरों ने स्टूडियो के शट्टर पर लगा एक ताला चटका दिया। जबकि दूसरे ताले पर किसी चीज से जोरदार प्रहार किया। लेकिन ताला नहीं टूटा। एक रात में हुई दो वारदातों के बाद न्यू बस स्टैण्ड रोड़ के दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है।
थाना शहर प्रभारी एसआई महावीर सिंह ने बताया कि मोबाइल शॉप मालिक राजपाल की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
शिव टेलीकॉम के मालिक राजपाल (22), मोनू (18) निवासी मण्डी किलियांवाली ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वे अपनी दुकान मंगल करके घर गए थे। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके पास फोन आया कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। शट्टर ऊपर उठा हुआ है। सूचना पाकर वे मौका पर पहुंचे। राजपाल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना शहर प्रभारी एसआई महावीर सिंह, एएसआई गोपाल राम, एएसआई रामनिवास मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। राजपाल ने बताया कि अज्ञात चोर शॉप में पड़ा कंप्यूटर, स्पाईस कंपनी के सात तथा पांच चाईनिज मोबाइल सैट चुरा ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब पचास हजार रूपए है। इधर चोरों ने टेलीकॉम के सामने स्थित महक डिजिटल स्टूडियो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। चोरों ने स्टूडियो के शट्टर पर लगा एक ताला चटका दिया। जबकि दूसरे ताले पर किसी चीज से जोरदार प्रहार किया। लेकिन ताला नहीं टूटा। एक रात में हुई दो वारदातों के बाद न्यू बस स्टैण्ड रोड़ के दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है।
थाना शहर प्रभारी एसआई महावीर सिंह ने बताया कि मोबाइल शॉप मालिक राजपाल की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें