Adsense
Lahoo Ki Lau
10 अक्टूबर 2009
सड़क हादसे के मृतकों के शव सौंपे
श्रीगंगानगर। पदमपुर-गजसिंहपुर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मारे गए दो जनों के शव आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। यह दुर्घटना कल देर शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार चक 35 बीबी निवासी बूटासिंह और चक 4 बीबीए निवासी शिवराजसिंह मोटरसाइकिल पर पदमपुर से गजसिंहपुर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक जीप ने इनको टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल का मडगार्ड जीप के बंफर में फंस गया और वह मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटते ले गई। बूटासिंह व शिवराजसिंह के इतनी चोटें लगी कि इन दोनों को वहीं मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीप को उसका चालक व उसके साथी मौके पर छोड़कर भाग गए। यह जीप सैकिंड हैंड है और इसे मरम्मत करवाने के बाद घर ले जाया जा रहा था। मृतक रिश्ते में फूफा-भतीजा लगते हैं। जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर को जेल भेजा: पदमपुर में चोरी के मोटरसाइकिल सहित पकड़े गए एक युवक धर्मेंद्र को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान धर्मेंद्र की निशानदेही पर चोरी के दो और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें