Adsense
Lahoo Ki Lau
11 सितंबर 2009
रोष दिवस मनाया
डबवाली (लहू की लौ) स्टेट कमेटी के अह्वान पर टीएसयू मंडल बादल के अन्तगर्त आने वाले पंजाब बिजली बोर्ड के उपमण्डल लम्बी, बादल, डबवाली में रोष दिवस मनाया गया और कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष रैलियां की। जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए टीएसयू मंडल बादल के प्रधान सुन्दर पाल ने बताया कि यह रोष रैली 8 सितम्बर को चण्डीगढ़ में रोष प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया। जिसमें निजीकरण और निगमीकरण के विरूद्ध बिजली एक्ट 2003 रद्द करने की मांग कर रहे हजारों किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों पर किये गये जुल्म के दौरान तीन किसानों की मौत हो गई थी और सैंकड़ों जख्मी हुए थे, अनेकों पर पुलिस केस और गिरफ्तारियां डाली गई थी। इस लाठीचार्ज में बादल और डबवाली उपमण्डल के करीब 20 कर्मचारी भी जख्मी हुए। जिनके गंभीर चोटें आई और दो कर्मचारियों की बाजू टूट गये थे।
उन्होंने आगे बताया कि यह लाठीचार्ज पंजाब सरकार ने कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों की ताकत से बौखला कर और सारे नियमों को ताक पर रखकर किया। इस कार्यवाही से कर्मचारियों में रोष पनप गया है। कर्मचारी सरकार के इस रवैये का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और भी जोरदार अभियान चलाएंगे तथा कर्मचारी 15 सितम्बर की हड़ताल की तैयारी में आज से ही जुट गये हैं।
इन रैलियों को मण्डल नेता सुखदर्शन सिंह, मनजीत सिंह, सतपाल, जगदीश राय, उपमण्डल नेता भजन सिंह, प्रकाश चन्द, जसवीर सिंह के अतिरिक्त सांझा फोर्म के हरदेव सिंह गहरी और सर्कल प्रधान हेमराज ने भी सम्बोधित किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें