Adsense
Lahoo Ki Lau
11 सितंबर 2009
हजकां ने की 26 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा
डबवाली (लहू की लौ) काफी समय तक गठबंधन के फेर में उलझे रहे हरियाणा जनहित कांग्रेस ने सभी उम्मीदें ध्वस्त होने के बाद आज आखिरकार प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। हजकां के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने आज गुडग़ांव में हुई एक बैठक के दौरान यह घोषणा की। कुलदीप ने जहां स्वयं आदमपुर से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है, वहीं सिरसा की हॉट सीट के लिए हजकां के एकमात्र दावेदार वीरभान मेहता को चांस दिया गया है। मेहता ने कुलदीप के इस निर्णय को जनता की आवाज करार देते हुए स्वागत किया है। इसके अलावा प्रदेश के इंद्री विधानसभा क्षेत्र से राकेश कम्बोज, गन्नौर से निर्मल चौधरी, तोशाम से कमल सिंह,अटेली से प्रो. रोशन लाल, समालखा से धर्मसिंह छोकर, उकलाना से राजबाला धानक, हांसी से विनोद भयाना, बाढड़ा से रणसिंह, कैथल से सुरेंद्र मदान, नांगल चौधरी से मूलाराम, चरखी दादरी से सतपाल सांगवान, बल्लभगढ़ से चंद्रभाटिया, जींद से बृजमोहन सिंगला, पानीपत ग्रामीण से बिजेंद्र सिंह कादियान, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, हथीन से शक्तिसिंह रावत, रतिया से मंगतराम, बरवाला से सुभाष टांक, फिरोजपुर झिरका से अमन अहमद, थानेसर से बलकार सिंह, अम्बाला शहर से पूर्णप्रकाश सैनी, बहादुरगढ़ से पंडित राज सिंह, नारायणगढ़ से भूपसिंह राणा को उम्मीदवार बनाया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें