Adsense
Lahoo Ki Lau
15 सितंबर 2009
लाखों रूपये के गहने और नकदी चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां की एकता नगरी में दिन-दिहाड़े अज्ञात चोर इनेलो नेता ओंकार मल गोयल के भाई पवन गोयल के घर का कुंडा तोड़कर और कमरे से अलमारी की चाबियां लेकर अलमारी में पड़े सोने के जेवरात आदि चुरा ले गये। बताया जाता है कि सोमवार सुबह सवा 8 बजे पवन गोयल गांव चैटाला में आ गये थे और उनकी पत्नी सुमन गोयल दोपहर को बाजार चली गई थी। शाम को जब करीब 5 बजे सुमन घर वापिस लौटी तो वह दरवाजे खुले और अलमारी से सामान आदि गायब देखकर वहीं बेहोष हो गई। इसकी जानकारी पाकर पड़ौसी मौका पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना गांव चैटाला में पवन गोयल को दी। वे मौका पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और कमरे के भीतर में पड़ी अलमारी से गहने गायब हैं और उनकी पत्नी बेहोष पड़ी है। पवन गोयल के अनुसार उनकी पत्नी की बेहोषी टूटने के बाद ही नुक्सान का पता चल पाएगा। लेकिन अनुमान है कि चोर लाखों रूपये के गहने व नकदी चुरा ले गये। इसकी सूचना पाकर थाना षहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह दल-बल के साथ मौका पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। नगर में सोमवार को घटित चोरी की दो और छीनाझपटी की एक घटना को लेकर जब थाना षहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस दोशियों को ढूंढ़ने के लिए प्रयासरत है और चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। इन घटनाओं की सूचना अन्य थानों को भी दे दी गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें