Adsense
Lahoo Ki Lau
15 सितंबर 2009
गरीब परिवारों को बादल ने दिये मुफ्त मकान
डबवाली (लहू की लौ) पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के विकास के लिए सिर तोड़ प्रयत्न कर रही है और केन्द्रीय सरकार से भी हर संभव सहायता लेने के लिए कोशिश कर रही हैं। वे सोमवार को गांव घग्घड़ में अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गो के बेघर गरीब लोगों के लिए 7 एकड़ जमीन पर अम्बुजा सीमेंट फाऊंडैशन के सहयोग से निर्मित आधुनिक सुविधायुक्त गुरू नानक देव नगर के उद्घाटन के समय उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भविष्य में भी अन्य गांवों में ऐसी कालोनियों का निर्माण करवायेगी। बादल ने कहा कि यह प्रौजेक्ट केवल पंजाब में ही नहीं भारत में पहला प्रौजैक्ट है जिस के अन्तर्गत गांव घग्घड़ में 129 गरीब परिवारों को आवश्यक सभी सुविधाओं वाले मकान बनाकर मुफ्त प्रदान किये गये हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार इन 129 मकानों पर अम्बुजा सीमेंट ने लगभग 2 करोड़ 20 लाख रूपये खर्च किये हैं। जबकि गांव की पंचायत ने 7 एकड़ भूमि मुफ्त उपलब्ध करवाई है। पंजाब सरकार के मंडी बोर्ड, बिजली बोर्ड, वन विभाग, जल आपूर्ति और सेनिटेशन विभाग ने आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया है। मकानों में शौचालयों का निर्माण सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया गया है। बादल ने कहा कि 108 वर्ग गज के प्रति मकान जिसकी कीमत कुल मिलाकर करीब 5 लाख रूपये बनती है, गरीबों को मुफ्त देना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि गरीबों की इस कलोनी में 9 पार्क, बिजली, पानी, सीवरेज, सेनिटेशन, सड़कें तथा हरियाली और छांव के लिए वृक्ष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और ये कलोनी किसी भी शहरी व आधुनिक विकसित कलोनी से कम नहीं है। इस मौके पर अम्बुजा सीमेंट फाऊंडेशन के चेयरमैन सुरेश नयोटिया, पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल, विधायक गुरतेज सिंह, जिला प्रधान शिरोमणि अकालीदल मनजीत सिंह बरकंदी, इकबाल सिंह तरमाला, अवतार सिंह बनवाला, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा के अतिरिक्त उपायुक्त रजत अग्रवाल, बठिण्डा के पुलिस अधीक्षक राहुल तिवारी, डीआईजी फिरोजपुर रेंज आर.पी. मित्तल, जिला पुलिस मुक्तसर के कप्तान गुरप्रीत सिंह, जिला पुलिस प्रमुख आशीष चौधरी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें