Adsense
Lahoo Ki Lau
15 सितंबर 2009
अध्यापिका का पर्स छीनकर मोटरसाईकिल सवार फरार
डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैंड रोड़ पर दोपहर को रिक्शा पर जा रही दो महिलाओं से अज्ञात मोटरसाईकिल सवार पर्स छीन कर फ रार हो गये। पंजाब के गांव फतूहीवाला के सरकारी प्राईमरी स्कूल में कार्यरत अध्यापिका सुखपाल कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी वार्ड नं. 1, डबवाली ने बताया कि वह स्कूल की मुख्य शिक्षिका मनप्रीत कौर के आदेश पर डबवाली की अमृतसरियों की हट्टी पर स्कूली बच्चों की वर्दियों के लिए कपड़े खरीदने के लिए आई थी और उसके साथ गांव फतूहीवाला से एक महिला अमर कौर पत्नी पठानी सिंह भी थी। वह दोनों ही बस अड्डा से रिक्शा पर न्यू बस स्टैंड की ओर आई थीं कि इस रोड़ पर पहुंंचते ही अचानक पीछे से आये दो मोटरसाईकिल सवारों ने झपटा मारा और उसकी गोद में रखा पर्स उड़ा ले गये। पीडि़ता के अनुसार 15 हजार रूपये की नकदी और एक मोबाइल था जिसकी कीमत 13 हजार रूपये थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें