कीमतों को कम करने के लिए विधायक ने एसडीएम की मार्फत प्रधानमंत्री को भेजा मांग पत्र
डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सोमवार को एसडीएम डबवाली के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर बढ़ रही पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि 2013-14 में केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 97.98 डॉलर प्रति बैरल थी व पेट्रोल एवम् डीज़ल पर टैक्स क्रमश: 9.48 और 3.56 रूपए था। पेट्रोल का दाम 72.30 एवं डीज़ल का मूल्य 63.20 रूपए था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत औसतन केवल 40 डॉलर प्रति बैरल है जो कि 2013-14 के मुकाबले करीब 60 फीसद कम है पर सरकार ने पेट्रोल एवम् डीज़ल पर भारी टैक्स क्रमश: 32.98 व 31.83 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से लगा रखा है जिसके चलते आज पेट्रोल 79.02 रूपए व डीज़ल 72.31 रूपए प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है।
अमित सिहाग ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जहां सरकार को आमजन को राहत देनी चाहिए थी। वहीं लगातार 13 दिनों से पेट्रोल एवम् डीज़ल के दामों में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया जा रहा है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत पेट्रोल एवम् डीज़ल पर लगे कर को कम कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की है। एसडीएम की गैरमौजूदगी में विधायक ने स्टेनो सुरेश को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस प्रधान पवन गर्ग, संजय मिड्ढा, अमन भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, बजरंग थालोड़ मौजूद थे।
डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सोमवार को एसडीएम डबवाली के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर बढ़ रही पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि 2013-14 में केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 97.98 डॉलर प्रति बैरल थी व पेट्रोल एवम् डीज़ल पर टैक्स क्रमश: 9.48 और 3.56 रूपए था। पेट्रोल का दाम 72.30 एवं डीज़ल का मूल्य 63.20 रूपए था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत औसतन केवल 40 डॉलर प्रति बैरल है जो कि 2013-14 के मुकाबले करीब 60 फीसद कम है पर सरकार ने पेट्रोल एवम् डीज़ल पर भारी टैक्स क्रमश: 32.98 व 31.83 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से लगा रखा है जिसके चलते आज पेट्रोल 79.02 रूपए व डीज़ल 72.31 रूपए प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है।
अमित सिहाग ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जहां सरकार को आमजन को राहत देनी चाहिए थी। वहीं लगातार 13 दिनों से पेट्रोल एवम् डीज़ल के दामों में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया जा रहा है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत पेट्रोल एवम् डीज़ल पर लगे कर को कम कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की है। एसडीएम की गैरमौजूदगी में विधायक ने स्टेनो सुरेश को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस प्रधान पवन गर्ग, संजय मिड्ढा, अमन भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, बजरंग थालोड़ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें