Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

23 जून 2020

इंजीनियर की नई नवेली दुल्हन को कोरोना, परिवार के छह सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव

15 जून को हुई थी शादी, 20 जून को खुद जांच करवाने पहुंची थी उपमंडल नागरिक अस्पताल
डबवाली(लहू की लौ) एचपीसीएल इंजीनियर की नई नवेली दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली है। मूल रुप से मुजफ्फरनगर हाल दिल्ली निवासी युवती की शादी 15 जून को डबवाली के वार्ड नं. 14 की गली बाबा रामदेव वाली निवासी पशुपालन विभाग से रिटायर्ड एसडीओ के बेटे से हांसी (हिसार) में हुई थी। शादी के पांच दिन बाद 20 जून को दुल्हन ने अपने पति, देवर, सास-ससुर समेत दो अन्य बारातियों के साथ डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए दुल्हन को सिरसा के कोविड अस्पताल में लेजाया गया है। जबकि रिटायर्ड एसडीओ समेत छह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उपरोक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बता दें, शादी समारोह में दोनों पक्षों के करीब 50 लोग शामिल हुए थे। इधर भाजपा नेता देवकुमार शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वहीं गांव अहमदपुर दारेवाला में पॉजिटिव मिले 43 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया उसका 14 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उपचार के लिए उसे सिरसा के कोविड अस्पताल में लेजाया गया है। बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित व्यक्ति ने कहा कि ग्रामीण घबराएं नहीं, वे दोनों ठीक होकर घर वापिस लौटेंगे। वहीं डबवाली के वार्ड नं. 14 स्थित अग्रवाल पीरखाना के नजदीक गली कुम्हारों वाली में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: