Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 नवंबर 2009

नहाते वक्त जर्मन महिला की फोटो खींची

ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश में भ्रमण करने आई एक जर्मन महिला ने दो इजराइली युवकों पर नहाते समय फोटो खीचने का आरोप लगाया है। पीडित जर्मन सैलानी एंजलिना सूप्रनो ने लक्ष्मणझूला थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह एक माह से लक्ष्मणझूला स्थित गंगा व्यू गेस्ट हाउस के एक कमरे में रह रही थी।
उसकी समीप स्थित कमरे में इजराइल के दो युवक ठहरे हुए थे। उसने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले वह रात में 11 बजे अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी दोनों युवकों ने रोशनदान से उसके निर्वस्त्र फोटो खींचे।
जर्मन महिला ने दिल्ली स्थित अपने मित्र को यह सूचना दी जिसे ऋषिकेश आने के बाद शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला दरबान सिंह पवान ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उक्त अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी कोट द्वार द्वारा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: