Adsense
Lahoo Ki Lau
01 अक्टूबर 2009
मिट्टी में दबने से मौत
बनवाला (जसवन्त जाखड़) गांव में एक व्यक्ति पर मिट़टी का तौंदा गिर जाने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बनवाला को जयवीर अपने ही गांव के पूर्व सरपंच हरिराम के खेत से लाल मिट्टी लेने के लिए गया था और जब वह लाल मिट्टी खोद रहा था तो मिट्टी गिली होने के कारण बह गई और उसके ऊपर मिट्टी का तौंदा गिर गया और वह दब गया। मौके पर गांव का राजगुरू भी संयोग से मिट्टी लेने चला गया और उसने देखा की जयवीर की बैल गाड़ी वहां खड़ी है लेकिन वहां जयवीर नहीं है। उसे संंदेह हुआ तो उसने आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को आवाज लगाई। जिस पर सोहन लाल, भोपत राम, दलीप जाखड़, विजय कुमार जाखड़, भीम सैन वहांं पहुंच गये। लोगो ने गंभीर हालत में जयवीर को खड्डे में से निकाल कर औढा अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया गया। सिरसा में उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गरीब परिवार से संबंधित है और उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। गांव वालों ने सरकार से गरीब परिवार को आर्थिक मदद करने की अपील की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें