Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

24 नवंबर 2014

मीटर कार्य में बाधा बने 20 लोग काबू

डबवाली (लहू की लौ) मंडी किलियांवाली में बिजली मीटर घर से बाहर निकालने पर हुये बवाल में किलियांवाली पुलिस ने सात महिलाओं सहित बीस लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को नायब तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया।
शनिवार को पावर कार्पोरेशन के मुलाजिम मंडी किलियांवाली में बिजली मीटर बाहर निकालने की मुहिम छेड़े हुये थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने खेत मजदूर यूनियन किलियांवाली के अध्यक्ष फकीर चंद के नेतृत्व में कार्य में बाधा डालनी शुरू कर दी। कार्पोरेशन कर्मचारियों ने मौका पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने सोनू, मंदर, संजू, खुशी राम, लालचंद, रवि कुमार, खुशी राम, हरदयाल सिंह, धर्मवीर, काला सिंह, प्रदीप कुमार, जसविंद्र सिंह, फकीर चंद, तारावंती, रेखा, आशा देवी, प्रवीण रानी, रानी, राज कौर, मुख्तियार कौर को हिरासत में लिया। किलियांवाली पुलिस चौकी के हवलदार श्रवण कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये लोगों को रविवार को लंबी के नायब तहसीलदार जगमेल सिंह के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: