Adsense
Lahoo Ki Lau
09 सितंबर 2009
विधवा से बलात्कार
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) अबूबशहर निवासी एक विधवा के साथ दो व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ओढ़ां पुलिस चरणजीत कौर विधवा बीरबल मेहरा की शिकायत पर चोरमार निवासी बिकर सिंह व मलकीत सिंह के खिलाफ जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला दर्ज कर लिया है।
चरणजीत कौर ने अपने बयान में बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया था और उसके दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की है। सोमवार की रात्रि को करीब नौ बजे वह अपने एक जानकार लाभ सिंह के साथ उसके गांव जंडवाला जाटान पैदल जा रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने आकर धक्के से उसे मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और चोरमार की ओर एक कच्चे रास्ते पर खेतों में ले गए। वहां एक तुड़ी के कुप के पास मोटरसाइकिल रोककर पहले बिकर सिंह व बाद में मलकीत सिंह ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती बलात्कार किया तथा उसे अकेली छोड़कर फरार हो गए। फिर वो वहां से पैदल जंडवाला जाटान पहुंची तथा लाभ सिंह को साथ लेकर ओढ़ां थाने में आई। पुलिस ने चरणजीत कौर के बयान पर मामला दर्ज करके उसे मैडिकल जांच हेतु सिरसा भेज दिया है।
इस विषय में थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापे मारे हैं लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि एक पुलिस पार्टी को आरोपियों की रिश्तेदारी में भेज रखा है तथा आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें