Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

01 सितंबर 2009

रेलगाड़ी तले आने से मौत

डबवाली (लहू की लौ) यहां के पीरखाना के सामने रेलगाड़ी तले आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके शव को जीआरपी डबवाली ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद 174सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए शव को उसके वारिसों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगत राम उर्फ मंगा निवासी रायसिंह नगर (राजस्थान) पिछले करीब 10 वर्षो से महाशा मोहल्ला किलियांवाली में अपने ससुराल में रह रहा था और रिक्शा चलाने का काम करता था। लेकिन सुबह और शाम पीरखाना में सेवा भी करता था। बताते हैं कि रात को पीरखाना में सेवा के बाद लाईन को क्रॉस करते समय किसी गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मंगत राम के सांडू रविन्द्र कुमार के ब्यान पर कार्यवाही करते हुए शव का डबवाली के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया। मृतक के एक लड़का और एक लड़की बताई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: