Adsense
Lahoo Ki Lau
04 जनवरी 2025
ना साईन बोर्ड, ना लाईट, ना रिफलैक्टर के बगैर ही भारत माला रोड़ पर लगाये पत्थर, गाडिय़ां टकरा कर क्षतिग्रस्त
डबवाली(लहू की लौ) भारत माला रोड़ जोगेवाला के पास रात को एक कार सडक़ का रास्ता रोकने के लिए रखे खाली ड्रम व पत्थरों से या टकराई ओर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे का कारण कार सवारों ने किसी प्रकार का रोड़ निर्माण कर रहीं कम्पनी द्वारा साईन बोर्ड, रखे गये समान पर रिफलैक्टर और रोड़ पर लगी लाईटें ना जगने को बताया है। कार चालक आंतरिक्ष शर्मा ने बताया कि वह और उसके मित्र जयपुर से जम्मू जा रहे थे। रात को धुंध अधिक होने के कारण वह एक साईड पर ही गाड़ी करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से लेकर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही जोगेवाला के पास पहुंचें तो एक दम से उनकी गाड़ी रोड़ के बीच पड़े बड़े ड्रम और पत्थरों से जा टकराई कारण था ना तो कोई रोड़ पर लाईट चल रही थी ना ही उन ड्रमों और पत्थरों पर रेडियम स्टीकर व कोई साईन बोर्ड लगा था। हमारी गाड़ी की स्पीड कम होने के कारण जान बच गई। इसी दौरान उन्होंने 112 नंबर पर रात को फोन कर सूचना दी। जिस पर पहुंचे पुलिस वालों ने उनकी मदद की इसी दौरान उनके सामने देखते देखते 10 से 12 व्हीकल हादसे का शिकार होते बचे और एक दो तो आपस में टकरा भी गये थे। सुबह उनकी गाड़ी टाटा अरिया को क्रेन की सहायता से बठिंडा सर्विस सैंटर लेकर गये। तभी उन्हें पता चला कि इससे पूर्व दो गाडिय़ां हादसे का शिकार हो चुकी हैं रात को।
गांव पथराला के पास एक कोयले से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक चालक कुलविंद्र सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गांव हमीदी जिला बरनाला ने बताया कि वह जैसे ही मोड़ काटने लगा तो शुक्रवार सुबह एक दम से उसका ट्रक पल्ट गया। उसे घायल अवस्था में मंडी डबवाली एम्बलैंस सेवा ट्रस्ट के चालक कुलंवत सिंह ने इलाज के लिए डबवाली के सरकारी हस्पताल पहुंचाया।
#डबवाली #हादसा #कार_दुर्घटना #रोड_सुरक्षा #जाम #साइन_बोर्ड #रेडियम_स्टीकर #पथराला_हादसा #कोयला_ट्रक_पलट #एम्बुलेंस_सेवा #मंडी_डबवाली #सड़क_निर्माण #अंधेरे_में_सड़क #वृद्धि_की_आवश्यकता #सामाजिक_जागरूकता #पुलिस_सहायता
03 जनवरी 2025
02 जनवरी 2025
01 जनवरी 2025
31 दिसंबर 2024
30 दिसंबर 2024
29 दिसंबर 2024
28 दिसंबर 2024
27 दिसंबर 2024
पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में एक बस के नाले में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के अतर्गत गांव जीवन सिंह वाला के पास हुई। इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है। बस हादसे में चालक की भी मौत हो गई। जिसकी पहचान मानसा वासी बलकार सिंह के तौर पर हुई। वहीं, दुर्घटना में तकरीबन 15 लोगों के घायल हो गए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंची है।
बस के नाले में गिरने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया। फिलहाल लोगों को बाहर निकालने का बचाव कार्य जारी है। यह बस सरदूलगढ़ से बठिंडा आ रही थी।
यह हादसा बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के करीब एक निजी कंपनी के पास हुआ। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।
#बठिंडा #बसहादसा #पंजाब #जीवनसिंहवाला #बलकारसिंह #घायल #एनडीआरएफ #सड़कदुर्घटना #सरदूलगढ़ #बठिंडा रोड #यात्री #सुरक्षा