डबवाली (लहू की लौ) भारत के चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हवाई जहाज़ के उपयोग सम्बन्धी वर्तमान निर्देश ही बने रहेंगे तथा इस मामले में किसी भी कारण से कोई छूट नहीं दी जाएगी।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सज्जन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित अन्य राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं के लिए सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधीन हवाई जहाज़ के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इस सम्बन्ध में केवल प्रधानमंत्री के लिए ही छूट है।
उन्होंने कहा कि कुछ मुख्यमंत्रियों से विभिन्न कारणों, जिनमें उनकी सुरक्षा शामिल है, के लिए इन प्रतिबंधों में छूट देने हेतु आग्रह प्राप्त हुए हैं। आयोग ने गहराई से मामले की समीक्षा की और इस सम्बन्ध में उपयुक्त क्षेत्रों से और अधिक जानकारी प्राप्त की। सभी प्रासंगिक तथ्यों पर विचार करने उपरान्त आयोग ने निर्णय लिया है कि वर्तमान निर्देश ही बने रहेंगे तथा इनमें कोई छूट नहीं होगी।
श्री सज्जन सिंह ने कहा कि बहरहाल, आयोग के वर्तमान प्रतिबंधों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सहित राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं द्वारा निजी हवाई जहाज़ों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है। ऐसे राजनीतिक कार्यकत्र्ता, यदि आवश्यकता है तो, निजी हवाई जहाज़ किराये पर ले सकते हैं और अपने राजनीतिक अभियान तथा अन्य चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। ऐसे हवाई जहाज़ों के उपयोग के खर्च की अदायगी सम्बन्धित राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाएगी तथा इसका उल्लेख उनके खातों में सही ढंग से किया जाएगा।
Adsense
Lahoo Ki Lau
08 सितंबर 2009
लड़की बरामद, आरोपी फरार
डबवाली (लहू की लौ) लम्बी पुलिस ने छापामारी करके छह सितम्बर से गांव घुमियारा से लापता हुई लड़की को गांव लम्बी से बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घुमियारा निवासी मनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह की शिकायत पर उसकी नाबालिग लड़की सर्वजीत कौर को इसी गांव के लखविन्द्र सिंह के साथ विवाह का झांसा देकर गांव के बस अड्डा से अपहरण करके ले जाने के आरोप में गांव के चार जनों बलौर सिंह पुत्र जसवीर सिंह, कुलवन्त सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लखविन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, बिन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत केस दर्ज करके उनकी तालाश शुरू कर दी थी।
सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापामारी करके लड़की को गांव लम्बी से बरामद कर लिया है और लड़की ने पुलिस को दिये ब्यान में कहा है कि पिछले 4-5 वर्ष से उसका लखविन्द्र से लव चल रहा था और मोबाइल पर अक्सर उनकी बातें भी होती रहती थीं। इसकी जानकारी जब उसकी माता मनजीत कौर को पता चला तो उसे उसके ननकाना गांव संघराना थाना बरीवाला में भेज दिया था। लेकिन 8 दिन पूर्व वह लखविन्द्र के साथ शादी करवाने के लिए भाग गई थी।
किलियांवाली चौकी प्रभारी एएसआई जसबीर सिंह ने उपरोक्त केस की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद लड़की के ब्यान दर्ज करके उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया है। जबकि आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस छापामारी जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घुमियारा निवासी मनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह की शिकायत पर उसकी नाबालिग लड़की सर्वजीत कौर को इसी गांव के लखविन्द्र सिंह के साथ विवाह का झांसा देकर गांव के बस अड्डा से अपहरण करके ले जाने के आरोप में गांव के चार जनों बलौर सिंह पुत्र जसवीर सिंह, कुलवन्त सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लखविन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, बिन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत केस दर्ज करके उनकी तालाश शुरू कर दी थी।
सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापामारी करके लड़की को गांव लम्बी से बरामद कर लिया है और लड़की ने पुलिस को दिये ब्यान में कहा है कि पिछले 4-5 वर्ष से उसका लखविन्द्र से लव चल रहा था और मोबाइल पर अक्सर उनकी बातें भी होती रहती थीं। इसकी जानकारी जब उसकी माता मनजीत कौर को पता चला तो उसे उसके ननकाना गांव संघराना थाना बरीवाला में भेज दिया था। लेकिन 8 दिन पूर्व वह लखविन्द्र के साथ शादी करवाने के लिए भाग गई थी।
किलियांवाली चौकी प्रभारी एएसआई जसबीर सिंह ने उपरोक्त केस की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद लड़की के ब्यान दर्ज करके उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया है। जबकि आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस छापामारी जारी है।
युवक का शव मिला
सिरसा (लहू की लौ) डबवाली रोड स्थित सूरज सिनेमा के निकट आज एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने फोरेंसिक लैब की टीम घटना स्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा कर सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: राहगीरों ने सूरज सिनेमा के निकट एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े देखा।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम डा. अजमेर सिंह की अगुवाई में पहुंची। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है। जांच के दौरान युवक की पहचान ट्रक चालक पप्पू सिंह निवासी तारतां के रूप में हुई। उधर, लोगों का कहना है कि पप्पू संभवत: किसी वाहन की चपेट में आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम डा. अजमेर सिंह की अगुवाई में पहुंची। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है। जांच के दौरान युवक की पहचान ट्रक चालक पप्पू सिंह निवासी तारतां के रूप में हुई। उधर, लोगों का कहना है कि पप्पू संभवत: किसी वाहन की चपेट में आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
धोखाधड़ी में पिता-पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज
सिरसा (लहू की लौ) धोखाधड़ी से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गालेवाला (पंजाब) निवासी गुरसेवक सिंह पुत्र जगदेव सिंह गांव सिंहपुरा में अजैब सिंह पुत्र मुंशी सिंह से कुछ एकड़ जमीन खरीदी थी। गुरसेवक सिंह ने अजायब सिंह को बाकायदा चार लाख रुपये जमीन की अग्रिम राशि अदा की थी। अजैब सिंह ने यही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। मामला पुलिस तक जा पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार पीडि़त गुरसेवक सिंह ने डबवाली न्यायालय की शरण ली। दायर याचिका में गुरसेवक सिंह ने कहा कि अजायब सिंह ने अपने पुत्रों बग्गा सिंह, जग्गा सिंह व छग्गा सिंह से मिलकर जमीन अन्य व्यक्ति को बेच दी। जब इस बाबत अजायब सिंह से बात की गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी चार लाख रुपये की अग्रिम राशि भी हड़प गए। आरोप है कि पुलिस ने उक्त लोगों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। आज न्यायलय ने ओढां थाना पुलिस को उक्त चारो पिता-पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठग्गी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार गालेवाला (पंजाब) निवासी गुरसेवक सिंह पुत्र जगदेव सिंह गांव सिंहपुरा में अजैब सिंह पुत्र मुंशी सिंह से कुछ एकड़ जमीन खरीदी थी। गुरसेवक सिंह ने अजायब सिंह को बाकायदा चार लाख रुपये जमीन की अग्रिम राशि अदा की थी। अजैब सिंह ने यही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। मामला पुलिस तक जा पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार पीडि़त गुरसेवक सिंह ने डबवाली न्यायालय की शरण ली। दायर याचिका में गुरसेवक सिंह ने कहा कि अजायब सिंह ने अपने पुत्रों बग्गा सिंह, जग्गा सिंह व छग्गा सिंह से मिलकर जमीन अन्य व्यक्ति को बेच दी। जब इस बाबत अजायब सिंह से बात की गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी चार लाख रुपये की अग्रिम राशि भी हड़प गए। आरोप है कि पुलिस ने उक्त लोगों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। आज न्यायलय ने ओढां थाना पुलिस को उक्त चारो पिता-पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठग्गी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए।
पुरातत्व विभाग की टीम को लोगों ने खदेड़ा
सिरसा (लहू की लौ) थेड़ मोहल्ला की पीर बस्ती पर लोगों से मकान खाली कराने के लए पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम को लोगों ने खदेड़ दिया। बाद में मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने रोटियां सेंकने का प्रयास किया। बस्ती के लोगों ने कांगे्रस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। सभी नेताओं ने आश्वासन दिया है कि गरीबों को किसी भी सूरत में उजडऩे नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि पुरातत्व विभाग ने थेड मोहल्ला की पीर बस्ती के लोगों को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए हुए है और इस विभाग के अधिकारी कई बार बस्ती खाली कराने का प्रयास कर चुके हैं। मंगलवार की प्रात. पुरातत्व विभाग के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मकान खाली करने के लिए कहा। इस पर बस्ती के लोगों ने विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, स्वयं को घिरा देखकर अधिकारी मौके से चले गए। इसके बाद में कांगे्रस नेता राहुल सेतिया मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें उजडऩे नहीं दिया जाएगा। उनके जाते ही बस्ती के लोगों ने कांगे्रस के विरूद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी महिलाओंं चमेली, रानी, नीकू, सीतादेवी, कमला, शीला, विमला, कृष्णा, पाला, जगर सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मपाल आदि ने बताया कि कांगे्रस सरकार उन्हें उजाडऩे पर तुली हुई है और बार-बार टीम को भेजकर उन्हें भयभीत कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले तीन चार दशकों से बस्ती में रह रहे हैं और उनके राशन कार्ड बने हुए है, घरों में बिजली के कनेक्शन लिए हुए है और सरकार ने गलियां बनाई हुई है और नलकूप भी है। उन्होंने कहा कि वे जान दे सकते हैं लेकिन बसती को खाली नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे कांगे्रस के जिला प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि बस्ती के लोगों को किसी भी सूरत में उजडऩे नहीं दिया जाएगा और चुनाव के बाद उन्हें भूमि का मालिकाना हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इनेलो के उम्मीदवार व जिला प्रधान पदम जैन ने कहा कि कांगे्रस गरीबों को उजाडऩे का कार्य कर रही है लेकिन ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो गरीबों के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए कोई भी कुरबानी देने के लिए तैयार है। भाजपा के नगराध्यक्ष रोहताश जांगडा ने कहा कि कांगे्रस वोट की राजनीति के तहत मकान खााली कराने के नाम पर लोगों को भयभीत कर रही है उनहोंने कहा कि कांगे्रस की साजिश को कामयाम नहंीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि पुरातत्व विभाग ने थेड मोहल्ला की पीर बस्ती के लोगों को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए हुए है और इस विभाग के अधिकारी कई बार बस्ती खाली कराने का प्रयास कर चुके हैं। मंगलवार की प्रात. पुरातत्व विभाग के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मकान खाली करने के लिए कहा। इस पर बस्ती के लोगों ने विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, स्वयं को घिरा देखकर अधिकारी मौके से चले गए। इसके बाद में कांगे्रस नेता राहुल सेतिया मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें उजडऩे नहीं दिया जाएगा। उनके जाते ही बस्ती के लोगों ने कांगे्रस के विरूद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी महिलाओंं चमेली, रानी, नीकू, सीतादेवी, कमला, शीला, विमला, कृष्णा, पाला, जगर सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मपाल आदि ने बताया कि कांगे्रस सरकार उन्हें उजाडऩे पर तुली हुई है और बार-बार टीम को भेजकर उन्हें भयभीत कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले तीन चार दशकों से बस्ती में रह रहे हैं और उनके राशन कार्ड बने हुए है, घरों में बिजली के कनेक्शन लिए हुए है और सरकार ने गलियां बनाई हुई है और नलकूप भी है। उन्होंने कहा कि वे जान दे सकते हैं लेकिन बसती को खाली नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे कांगे्रस के जिला प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि बस्ती के लोगों को किसी भी सूरत में उजडऩे नहीं दिया जाएगा और चुनाव के बाद उन्हें भूमि का मालिकाना हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इनेलो के उम्मीदवार व जिला प्रधान पदम जैन ने कहा कि कांगे्रस गरीबों को उजाडऩे का कार्य कर रही है लेकिन ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो गरीबों के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए कोई भी कुरबानी देने के लिए तैयार है। भाजपा के नगराध्यक्ष रोहताश जांगडा ने कहा कि कांगे्रस वोट की राजनीति के तहत मकान खााली कराने के नाम पर लोगों को भयभीत कर रही है उनहोंने कहा कि कांगे्रस की साजिश को कामयाम नहंीं होने दिया जाएगा।
कौन उठवाये मृत पशुओं को!
डबवाली (लहू की लौ) यहां की कबीर बस्ती के निवासी चुन्नी लाल, हनुमान, हेतराम, हरचन्द राम, मोहन राज, पतराम, लक्ष्मण बगैरा ने उपमण्डलाधीश को लिखे एक पत्र में कहा है कि वह अपने मृत पशुओं को कहां ले जायें। जबकि उन्हें डबवाली में कहीं भी जगह उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार कबीर बस्ती में उनकी एक गाय और एक बछड़ी रात को मर गई और उन्होंने इन पशुओं को दबाने के लिए नगरपालिका से गुहार लगाई। लेकिन पालिका ने न तो स्थान दिया और साथ में मृतक पशुओं को उठवाने से इंकार कर दिया। मृतक पशुओं के ठेकेदार ने भी पशु उठाने से इंकार कर दिया।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार कबीर बस्ती में उनकी एक गाय और एक बछड़ी रात को मर गई और उन्होंने इन पशुओं को दबाने के लिए नगरपालिका से गुहार लगाई। लेकिन पालिका ने न तो स्थान दिया और साथ में मृतक पशुओं को उठवाने से इंकार कर दिया। मृतक पशुओं के ठेकेदार ने भी पशु उठाने से इंकार कर दिया।
डेढ़ लाख उड़ाये
डबवाली (लहू की लौ) यहां की अनाज मण्डी में खड़े एक मोटरसाईकिल से तीन अज्ञात व्यक्ति डेढ़ लाख रूपये की नकदी निकालकर मोटरसाईकिल पर फरार हो गये।
यह जानकारी देते हुए पीडि़त केवल ऑपरेटर तथा गौ भक्त सुरेश बिश्नोई ने बताया कि वह करीब 2 बजे बैंक से डेढ़ लाख रूपये की राशि निकालकर लाया था। जोकि उसने अपने आढ़तिया को देनी थी। लेकिन वह मार्ग में अनाज मण्डी में दुकान नं. 136 पर रूक गया और मोटरसाईकिल को उसने दुकान के सामने लॉक लगाकर खड़ा कर दिया।
बिश्नोई के अनुसार करीब 10 मिनट बाद उसके साथी मदन लाल ने अचानक शोर मचा दिया और शोर सुनकर जब वह दुकान से बाहर आया तो उसे बताया कि मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखी राशि तीन लोग उड़ा ले गये हैं। वे लोग मोटरसाईकिल पर थे। बिश्नोई ने बताया कि उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। थाना शहर पुलिस के अनुसार सुरेश की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए पीडि़त केवल ऑपरेटर तथा गौ भक्त सुरेश बिश्नोई ने बताया कि वह करीब 2 बजे बैंक से डेढ़ लाख रूपये की राशि निकालकर लाया था। जोकि उसने अपने आढ़तिया को देनी थी। लेकिन वह मार्ग में अनाज मण्डी में दुकान नं. 136 पर रूक गया और मोटरसाईकिल को उसने दुकान के सामने लॉक लगाकर खड़ा कर दिया।
बिश्नोई के अनुसार करीब 10 मिनट बाद उसके साथी मदन लाल ने अचानक शोर मचा दिया और शोर सुनकर जब वह दुकान से बाहर आया तो उसे बताया कि मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखी राशि तीन लोग उड़ा ले गये हैं। वे लोग मोटरसाईकिल पर थे। बिश्नोई ने बताया कि उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। थाना शहर पुलिस के अनुसार सुरेश की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
करंट लगने से युवक घायल
डबवाली (लहू की लौ) गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में रविवार दोपहर को करंट लगने से बिजली का काम कर रहा युवक घायल हो गया। जिसे तुरन्त इलाज के लिए संगरिया अस्पताल में लेजाया गया। लेकिन वहां से उसे डबवाली भेज दिया गया।
घायल अंग्रेज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी जण्डवाला बिश्नोईयां ने बताया कि वह गांव में बिजली ठेकेदार के पास काम करता है और उसने बिजली का डिप्लोमा भी किया हुआ है। वह रविवार दोपहर को ठेकेदार के कहने पर 11केवी लाईन के ट्रांस्फार्मर का जेम्पर काट रहा था कि अचानक बिजली का करंट लगा और वह धड़ाम से नीचे गिर गया। उसके सिर, बाजू, टांग आदि पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल अंग्रेज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी जण्डवाला बिश्नोईयां ने बताया कि वह गांव में बिजली ठेकेदार के पास काम करता है और उसने बिजली का डिप्लोमा भी किया हुआ है। वह रविवार दोपहर को ठेकेदार के कहने पर 11केवी लाईन के ट्रांस्फार्मर का जेम्पर काट रहा था कि अचानक बिजली का करंट लगा और वह धड़ाम से नीचे गिर गया। उसके सिर, बाजू, टांग आदि पर गंभीर चोटें आई हैं।
झगड़े में युवक घायल
डबवाली (लहू की लौ) रविवार रात को एक महिला और उसके तीन पुत्रों ने एक युवक की धुनाई कर दी और उसे बुरी तरह से चोटें मारी। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया।
रमेश पुत्र नन्द लाल निवासी कचहरी के सामने, डबवाली ने बताया कि दर्शना नामक महिला पिछले दो वर्षो से उसके साथ रह रही है। वह अपना घर छोड़कर उसके साथ वाटर वक्र्स क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है और हलवाई का काम करता है। उसके अनुसार रात को उसने शराब पी रखी थी और नशे में उसके साथ रह रही दर्शना के उसने थप्पड़ रसीद कर दिया। जिस पर मौका पर दर्शना और उसके तीन बेटों ने उसे बुरी तरह पीटा तथा चोटें मारी।
रमेश पुत्र नन्द लाल निवासी कचहरी के सामने, डबवाली ने बताया कि दर्शना नामक महिला पिछले दो वर्षो से उसके साथ रह रही है। वह अपना घर छोड़कर उसके साथ वाटर वक्र्स क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है और हलवाई का काम करता है। उसके अनुसार रात को उसने शराब पी रखी थी और नशे में उसके साथ रह रही दर्शना के उसने थप्पड़ रसीद कर दिया। जिस पर मौका पर दर्शना और उसके तीन बेटों ने उसे बुरी तरह पीटा तथा चोटें मारी।
डॉक्टर के घर से चोरों ने चुराये हजारों रूपये
डबवाली (लहू की लौ) यहां के फ्रेण्डस कलोनी में चोरों ने दो घरों की दीवार फांदकर घरों में घुसकर हजारों रूपये की नकदी और सामान चुरा लिया और आराम से फरार हो गये।
संगत मण्डी में कृषि अधिकारी सुशील बांसल ने बताया कि उसके डबवाली स्थित फ्रेण्डस कलोनी में कोठी नं. 136 में रात को अज्ञात चोर दीवार फांदकर घुसे और चोरों ने ड्राईंग रूम के दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान का शीशा उतारा, लेकिन वहां ग्रिल लगे होने के कारण चोर वारदात करने में नाकाम रहे। लेकिन जाते समय नलके की एक पाईप उठा ले गये। जिसे चोरों ने कोठी के पीछे स्थित चुन्नी लाल मनचन्दा की कोठी के पास फेंक दिया।
चोरों ने फ्रेण्डस कलोनी में ही मुख्य रोड़ पर स्थित डॉ. हरचन्द की कोठी में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। डॉ. हरचन्द के अनुसार चोर छत के ऊपर से होकर कोठी के भीतर घुसे और सबसे पहले चोरों ने घर के मुख्य कमरें की चाबी चुराई। इसके बाद चोर घर की बेसमेंट में गये और वहां पर सोये उसके बेटे और घर में आये रिश्तेदार के 6 मोबाइल, उनका अपना हैंडी कैमरा और 10 हजार रूपये की नकदी चुरा ले गये। चुराये गये हैंडी कैमरा और 6 मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रूपये आंकी जा रही है।
इसकी सूचना पाकर मौका पर एएसआई कैलाश चन्द्र पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण के बाद मामला दर्ज करके चोरों की तालाश शुरू कर दी।
संगत मण्डी में कृषि अधिकारी सुशील बांसल ने बताया कि उसके डबवाली स्थित फ्रेण्डस कलोनी में कोठी नं. 136 में रात को अज्ञात चोर दीवार फांदकर घुसे और चोरों ने ड्राईंग रूम के दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान का शीशा उतारा, लेकिन वहां ग्रिल लगे होने के कारण चोर वारदात करने में नाकाम रहे। लेकिन जाते समय नलके की एक पाईप उठा ले गये। जिसे चोरों ने कोठी के पीछे स्थित चुन्नी लाल मनचन्दा की कोठी के पास फेंक दिया।
चोरों ने फ्रेण्डस कलोनी में ही मुख्य रोड़ पर स्थित डॉ. हरचन्द की कोठी में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। डॉ. हरचन्द के अनुसार चोर छत के ऊपर से होकर कोठी के भीतर घुसे और सबसे पहले चोरों ने घर के मुख्य कमरें की चाबी चुराई। इसके बाद चोर घर की बेसमेंट में गये और वहां पर सोये उसके बेटे और घर में आये रिश्तेदार के 6 मोबाइल, उनका अपना हैंडी कैमरा और 10 हजार रूपये की नकदी चुरा ले गये। चुराये गये हैंडी कैमरा और 6 मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रूपये आंकी जा रही है।
इसकी सूचना पाकर मौका पर एएसआई कैलाश चन्द्र पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण के बाद मामला दर्ज करके चोरों की तालाश शुरू कर दी।
घर के बैड पर जा चढ़े उत्पाती सांड, बाबा-पोता घायल
डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगर में अवारा सांडों का उत्पात दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। लोगों के बार-बार अनुरोध के बावजूद भी न तो प्रशासन और न ही गौशाला इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
रविवार की रात को लगभग 10 बजे वार्ड नं. 1 के उत्तम नगर में राजू कढ़ाई वाला के मकान में घुस कर दो सांड और एक गाय उसके 11 वर्षीय बच्चे हन्नी को बुरी तरह घायल कर दिया तथा उसके पिता हरमेल सिंह को चोटें पहुंचाईं।
राजू के अनुसार रात को उनके घर का पिछला दरवाजा खुला था और इसी दौरान दो सांड और और एक गाय उनके घर में प्रवेश कर गये और कमरे में पड़े बैड पर जा चढ़े। इस बैड पर उसका बेटा हन्नी सोया हुआ था। जबकि उसका पिता पास ही पड़ी चारपाई पर सोया हुआ था। पिछले तीन दिनों से सांडों का उपद्रव लगातार जारी है। तीन दिन पूर्व सांडों ने कलोनी रोड़ पर सुबह खूब उत्पात मचाया और एक दुकान का शैटर तोड़ दिया। इसी प्रकार सब्जी मंडी के पास भी सांडों ने उपद्रव मचा कर करीब आधा घंटा तक इस सड़क का मार्ग जाम कर दिया। जबकि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शैटर बन्द करके अपने आपको बचाया।
रविवार की रात को लगभग 10 बजे वार्ड नं. 1 के उत्तम नगर में राजू कढ़ाई वाला के मकान में घुस कर दो सांड और एक गाय उसके 11 वर्षीय बच्चे हन्नी को बुरी तरह घायल कर दिया तथा उसके पिता हरमेल सिंह को चोटें पहुंचाईं।
राजू के अनुसार रात को उनके घर का पिछला दरवाजा खुला था और इसी दौरान दो सांड और और एक गाय उनके घर में प्रवेश कर गये और कमरे में पड़े बैड पर जा चढ़े। इस बैड पर उसका बेटा हन्नी सोया हुआ था। जबकि उसका पिता पास ही पड़ी चारपाई पर सोया हुआ था। पिछले तीन दिनों से सांडों का उपद्रव लगातार जारी है। तीन दिन पूर्व सांडों ने कलोनी रोड़ पर सुबह खूब उत्पात मचाया और एक दुकान का शैटर तोड़ दिया। इसी प्रकार सब्जी मंडी के पास भी सांडों ने उपद्रव मचा कर करीब आधा घंटा तक इस सड़क का मार्ग जाम कर दिया। जबकि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शैटर बन्द करके अपने आपको बचाया।
07 सितंबर 2009
ट्रेक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत
सिरसा (लहू की लौ) गांव नानकपुर के निकट ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। अंत:परीक्षण के पश्चात शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मसीतां निवासी लखबीर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह किसी कार्यवश गांव नानकपुर आया हुआ था। गत सायं लखबीर सड़क किनारे जा रहा था। पीछे से जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही लखबीर की मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
कन्या का भ्रूण मिला
सिरसा (लहू की लौ) वैदवाला रोड स्थित सिरसा मेजर में आज एक कन्या भ्रूण मिला। सूचना मिलने पर हुड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। भ्रूण को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: राहगीरों ने वैदवाला रोड से गुजर रही सिरसा मेजर में एक भ्रूण पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना हुड्डा चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने भ्रूण कब्जे में लिया और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार भ्रूण कन्या का है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
किसानों का धरना 17वें दिन में प्रवेश
ऐलनाबाद (लहू की लौ) शेरांवाली माइनर में टेल तक पानी न पहुंचने के विरोधस्वरूप अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का धरना आज 17वें दिन में प्रवेश कर गया। कर्मशाना रोड स्थित मिठनपुरा पुल पर दिए जा रहे धरने में एलनाबाद क्षेत्र के अनेक गांवों के किसान शामिल हैं। सभा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि आज सायं तक अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचा तो किसान जिलास्तरीय आंदोलन करेंगे। आंदोलन की शुरुआत कल नहर को पाटकर की जाएगी।
धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान सभा के इकाई अध्यक्ष रमेश सहारण ने कहा कि एलनाबाद क्षेत्र हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित है। नहराना से निकलने वाली शेरांवाली माइनर विभिन्न गांवों से होती हुई एलनाबाद पहुंचती है। उन्होंने कहा कि एलनाबाद तक के रास्ते में किसानों द्वारा कई स्थानों पर पानी की चोरी कर ली जाती है। इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे में एलनाबाद क्षेत्र के लोगों को सिंचाई तो दूर, पीने को भी पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं तीन किलोमीटर से भी अधिक दूरी से पेयजल सिर पर ढो कर लाने को मजबूर हैं। एक ओर तो सरकार घर-घर तक पानी पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं एलनाबाद क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं। किसान नेता सुखदेव भादू ने कहा कि इस संबंध में अनेक बार कार्यकारी अभियंता से बातचीत की गई लेकिन वे टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। इससे किसानों में और अधिक रोष है। धरने में खारी सुरेरां, मीठी सुरेरां, कर्मशाना, मैहनाखेड़ा, भुर्टवाला, पोहड़कां, मल्लेकां, ढाणी शेरांवाली तथा रानियां के सैंकड़ों किसान शामिल हैं। किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी न होने पर कल सुबह वे नहर ध्वस्त करने से जिलास्तरीय आंदोलन की शुरुआत करेंगे। प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान सभा के इकाई अध्यक्ष रमेश सहारण ने कहा कि एलनाबाद क्षेत्र हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित है। नहराना से निकलने वाली शेरांवाली माइनर विभिन्न गांवों से होती हुई एलनाबाद पहुंचती है। उन्होंने कहा कि एलनाबाद तक के रास्ते में किसानों द्वारा कई स्थानों पर पानी की चोरी कर ली जाती है। इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे में एलनाबाद क्षेत्र के लोगों को सिंचाई तो दूर, पीने को भी पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं तीन किलोमीटर से भी अधिक दूरी से पेयजल सिर पर ढो कर लाने को मजबूर हैं। एक ओर तो सरकार घर-घर तक पानी पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं एलनाबाद क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं। किसान नेता सुखदेव भादू ने कहा कि इस संबंध में अनेक बार कार्यकारी अभियंता से बातचीत की गई लेकिन वे टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। इससे किसानों में और अधिक रोष है। धरने में खारी सुरेरां, मीठी सुरेरां, कर्मशाना, मैहनाखेड़ा, भुर्टवाला, पोहड़कां, मल्लेकां, ढाणी शेरांवाली तथा रानियां के सैंकड़ों किसान शामिल हैं। किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी न होने पर कल सुबह वे नहर ध्वस्त करने से जिलास्तरीय आंदोलन की शुरुआत करेंगे। प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्लॉट विवाद में जिन्दा जलाया
सिरसा (लहू की लौ) प्लॉट के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने भाई को जला कर मार डाला। पुलिस ने मृतक के मृत्युपूर्व दर्ज किए बयानों के आधार पर उसके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार थेड़ मोहल्ला निवासी राजकुमार पुत्र कुंदन लाल का अपने बड़े भाई कुलभूषण के साथ प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। राजकुमार गत सायं किसी कार्यवश गांव मीरपुर गया हुआ था। इस दौरान कुलभूषण अपने तीन अन्य साथी अशोक कुमार, प्रवीण व बोबी के साथ राजकुमार के पीछे जा पहुंचा। उक्त लोगों ने राजकुमार पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। लोगों ने झुलसी अवस्था में उसे सामान्य अस्पताल दाखिल करवाया। मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर राजकुमार के बयान कलमबद्ध किए। राजकुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने उक्त चारो आरोपियों पर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया।
आज सुबह राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृत्यु पूर्व दिए गए बयानों के आधार पर राजकुमार के सगे भाई कुलभूषण सहित अशोक, प्रवीण तथा बोबी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थेड़ मोहल्ला निवासी राजकुमार पुत्र कुंदन लाल का अपने बड़े भाई कुलभूषण के साथ प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। राजकुमार गत सायं किसी कार्यवश गांव मीरपुर गया हुआ था। इस दौरान कुलभूषण अपने तीन अन्य साथी अशोक कुमार, प्रवीण व बोबी के साथ राजकुमार के पीछे जा पहुंचा। उक्त लोगों ने राजकुमार पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। लोगों ने झुलसी अवस्था में उसे सामान्य अस्पताल दाखिल करवाया। मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर राजकुमार के बयान कलमबद्ध किए। राजकुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने उक्त चारो आरोपियों पर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया।
आज सुबह राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृत्यु पूर्व दिए गए बयानों के आधार पर राजकुमार के सगे भाई कुलभूषण सहित अशोक, प्रवीण तथा बोबी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
बादल ने बांटे 1 करोड़ 30 लाख
डबवाली (लहू की लौ) मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार देर शाम को लम्बी विधानसभा हल्का के 9 गांवों के संगत दर्शन कार्यक्रम के तहत इन गांवों के विकास के लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपये के चैक वितरित किये।
गांव कुत्तियांवाली में संगत दर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रकाश ङ्क्षसह बादल ने कहा कि उसे दु:ख है कि इस क्षेत्र में सैंकड़ों एकड़ रकबा सेम की मार तले आने से इस क्षेत्र के किसान फसलों से वंचित हैं और इसके चलते किसान परिवार आर्थिक मंदी का शिकार हैं। जबकि पंजाब सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सेम के समाधान के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने गांव वासियों से यह भी कहा कि वे पक्के खाल करवाने के लिए दी गई ग्रांटों का इस्तेमाल करने के लिए बनता हिस्सा जमा करवायें। ताकि इस ग्रांट को उनके उपयोग में लाया जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जो गांव अपना बनता हिस्सा दो माह में जमा नहीं करवाएगा, तो मजबूरन उन गांवों के लिए खाल पक्के करने के लिए जारी की गई ग्रांट अन्य गांवों को जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर टयूब्बैल कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पंजाब को विभाग द्वारा शुरू किये गये खाले पक्के करने के प्रौजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि कोटला ब्रांच नहर के खाले पक्के करने का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस समय तीन प्रौजेक्टों सरहन्द फीडर, बठिण्डा ब्रांच और यूवीडीसी प्रौजेक्ट पर खाले पक्के करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब की उपरोक्त तीन मुख्य नहरों के अतिरिक्त अबोहर ब्रांच और भाखड़ा मेन ब्रांच के प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास भेजे जा चुके हैं। राज्य में चल रहे तीन प्रौजेक्टों के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट का काम 2011-12 तक 628 करोड़ रूपये की लागत से पूरा कर दिया जाएगा। जिससे 314496 हैक्टेयर मुक्तसर, फरीदकोट, फिरोजपुर आदि जिलों में आने वाले क्षेत्र को आवश्यकता अनुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट पर 52 करोड़ रूपये खर्च करके खाले पक्के किये जा चुके हैं और इससे 28 हजार हैक्टेयर रकबा को लाभ पहुंचा है। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट सम्बन्धी बताया कि यह प्रौजेक्ट भी 2011-12 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस प्रौजेक्ट के खाले पक्के करने के लिए 366 करोड़ रूपये का खर्च आएगा और खाले पक्के होने से 181707 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट अधीन मुक्तसर, बठिण्डा और मानसा जिलों की जमीन आती है और इस प्रौजेक्ट पर अब तक 49 करोड़ रूपये खाल पक्के करने के लिए खर्च किये जा चुके हैं। जिससे 25 हजार हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गई है। यूवीडीसी प्रौजेक्ट के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रौजेक्ट का काम 2010-11 तक पूरा करने का लक्ष्य है और 358 करोड़ रूपये खाले पक्के करने के लिए खर्च किये जाएंगे। जिससे 184861 हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस प्रौजेक्ट के अन्तर्गत मुख्य तौर से अमृतसर और तरनतारण के इलाके कवर होंगे। इस्टन कैनाल प्रौजेक्ट जिसका मुख्य तौर से फिरोजपुर जिला के किसानो ंको लाभ होगा, के कार्य पर 8.75 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। कारपोरेशन का अबोहर प्रौजेक्ट पर 339 करोड़ रूपये का खाले पक्के करने का प्रौजेक्ट और भाखड़ा मेन ब्रांच का 181 करोड़ रूपये का प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भेजा गया है।
रविवार के संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान कुत्तियांवाली को करीब 9 लाख, फतूहीवाला को 28 लाख से अधिक, रोड़ांवाली को 13 लाख 28 हजार, तरमाला को 23 लाख और भीटीवाला को 20 लाख रूपये के चैक मौका पर अलग-अलग कार्यो के लिये दिये गये। इन समारोहों के दौरान बादल ने 15 गरीब परिवारों को शगुन स्कीम के चैक वितरित किये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ढाणी तेलियांवाली, कंदूखेड़ा और भुल्लरवाला में भी गांवों की पंचायतों के दलित वर्गो के परिवारों और नौजवान भलाई और खेल क्लबों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर उनका मौका पर ही हल किया और ग्रांट के चैक वितरित किये। मुख्य तौर पर दलित वर्ग की धर्मशालाओं, स्कूलों, वाटर सप्लाई स्कीमों, गलियों, नालियों, जोहड़ों आदि की चारदीवारी के लिए अनुदान राशि दी गई। इसके अतिरिक्त मौका पर उन्होंने पेश हुए बीमार पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दी।
गांव कुत्तियांवाली में संगत दर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रकाश ङ्क्षसह बादल ने कहा कि उसे दु:ख है कि इस क्षेत्र में सैंकड़ों एकड़ रकबा सेम की मार तले आने से इस क्षेत्र के किसान फसलों से वंचित हैं और इसके चलते किसान परिवार आर्थिक मंदी का शिकार हैं। जबकि पंजाब सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सेम के समाधान के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने गांव वासियों से यह भी कहा कि वे पक्के खाल करवाने के लिए दी गई ग्रांटों का इस्तेमाल करने के लिए बनता हिस्सा जमा करवायें। ताकि इस ग्रांट को उनके उपयोग में लाया जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जो गांव अपना बनता हिस्सा दो माह में जमा नहीं करवाएगा, तो मजबूरन उन गांवों के लिए खाल पक्के करने के लिए जारी की गई ग्रांट अन्य गांवों को जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर टयूब्बैल कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पंजाब को विभाग द्वारा शुरू किये गये खाले पक्के करने के प्रौजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि कोटला ब्रांच नहर के खाले पक्के करने का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस समय तीन प्रौजेक्टों सरहन्द फीडर, बठिण्डा ब्रांच और यूवीडीसी प्रौजेक्ट पर खाले पक्के करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब की उपरोक्त तीन मुख्य नहरों के अतिरिक्त अबोहर ब्रांच और भाखड़ा मेन ब्रांच के प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास भेजे जा चुके हैं। राज्य में चल रहे तीन प्रौजेक्टों के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट का काम 2011-12 तक 628 करोड़ रूपये की लागत से पूरा कर दिया जाएगा। जिससे 314496 हैक्टेयर मुक्तसर, फरीदकोट, फिरोजपुर आदि जिलों में आने वाले क्षेत्र को आवश्यकता अनुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट पर 52 करोड़ रूपये खर्च करके खाले पक्के किये जा चुके हैं और इससे 28 हजार हैक्टेयर रकबा को लाभ पहुंचा है। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट सम्बन्धी बताया कि यह प्रौजेक्ट भी 2011-12 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस प्रौजेक्ट के खाले पक्के करने के लिए 366 करोड़ रूपये का खर्च आएगा और खाले पक्के होने से 181707 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट अधीन मुक्तसर, बठिण्डा और मानसा जिलों की जमीन आती है और इस प्रौजेक्ट पर अब तक 49 करोड़ रूपये खाल पक्के करने के लिए खर्च किये जा चुके हैं। जिससे 25 हजार हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गई है। यूवीडीसी प्रौजेक्ट के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रौजेक्ट का काम 2010-11 तक पूरा करने का लक्ष्य है और 358 करोड़ रूपये खाले पक्के करने के लिए खर्च किये जाएंगे। जिससे 184861 हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस प्रौजेक्ट के अन्तर्गत मुख्य तौर से अमृतसर और तरनतारण के इलाके कवर होंगे। इस्टन कैनाल प्रौजेक्ट जिसका मुख्य तौर से फिरोजपुर जिला के किसानो ंको लाभ होगा, के कार्य पर 8.75 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। कारपोरेशन का अबोहर प्रौजेक्ट पर 339 करोड़ रूपये का खाले पक्के करने का प्रौजेक्ट और भाखड़ा मेन ब्रांच का 181 करोड़ रूपये का प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भेजा गया है।
रविवार के संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान कुत्तियांवाली को करीब 9 लाख, फतूहीवाला को 28 लाख से अधिक, रोड़ांवाली को 13 लाख 28 हजार, तरमाला को 23 लाख और भीटीवाला को 20 लाख रूपये के चैक मौका पर अलग-अलग कार्यो के लिये दिये गये। इन समारोहों के दौरान बादल ने 15 गरीब परिवारों को शगुन स्कीम के चैक वितरित किये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ढाणी तेलियांवाली, कंदूखेड़ा और भुल्लरवाला में भी गांवों की पंचायतों के दलित वर्गो के परिवारों और नौजवान भलाई और खेल क्लबों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर उनका मौका पर ही हल किया और ग्रांट के चैक वितरित किये। मुख्य तौर पर दलित वर्ग की धर्मशालाओं, स्कूलों, वाटर सप्लाई स्कीमों, गलियों, नालियों, जोहड़ों आदि की चारदीवारी के लिए अनुदान राशि दी गई। इसके अतिरिक्त मौका पर उन्होंने पेश हुए बीमार पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दी।
आज से दौड़ेगी होली-डे एक्सप्रैस
डबवाली (लहू की लौ) यहां के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुलतान सिंह ने बताया कि 7 सितम्बर से हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए एक नई गाड़ी होली डे एक्सप्रेस शुरू हो रही है। जिसका लाभ जयपुर जाने वाले डबवाली, बठिंडा, मलोट के आस-पास के क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा।उन्होंने आगे बताया कि यह एक्सप्रैस गाड़ी हनुमानगढ़ से शाम को 18.15 पर जयपुर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। फिर जयपुर से शाम को 21.05 पर रवाना होगी तथा सुबह 8.45 पर हनुमानगढ़ पहुंच जाएगी। उनके अनुसार यह गाड़ी बाया सूरतगढ़, बीकानेर, मेडता रोड़ होती हुई फुलेरा से जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि छोटी लाईन को बड़ी किया जा रहा है, इसके चलते सादुलपुर से श्री डूंगरपुर तक जाने वाला रेलमार्ग बन्द रहेगा। जबकि रतनगढ़-सरदार शहर-रतनगढ़ के लिए तीन पेयर रेल बस रविवार से शुरू हो चुकी है।
दुर्घटना में बलेरो सवार पांच घायल
डबवाली (लहू की लौ) शनिवार देर रात को मण्डी किलियांवाली के मलोट रोड़ पर स्थित भट्ठा के नजदीक एक बलेरो के ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा जाने से बलेरो सवार पांच जने घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया।
घायल सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) ने बताया कि वे लोग मधुमक्खी पालने का काम करते हैं। गांव मैहना में बने उनके मधुमक्खी के फार्म पर मधुमक्खियां मर रही थी। जिसको वे उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित करना चाहते थे। इसी इरादे से वह अपनी बलेरो में सवार होकर शनिवार रात को करीब 11 बजे गांव मैहना की ओर जा रहे थे की कि आगे से गुजर रही पराली की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को मलोट रोड़ पर भट्ठा के नजदीक ओवरेटेक करते समय मलोट साईड से आ रहे कैंटर की लाईट पडऩे से बलेरो चालक दलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) नियंत्रण खो बैठा और बलेरो गाड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई।
उसने बताया कि दलबीर सिंह को गंभीर हालत में सिरसा रैफर कर दिया गया। लेकिन वे लोग उसे बठिण्डा एक प्राईवेट अस्पताल में ले गये। इस बलेरो गाड़ी में सवार अन्य नछत्तर निवासी गांव मकसूद (लुधियाना), राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र, जय राम पुत्र श्रीचन्द निवासीगण बेदी जिला डोंसा (नेपाल) घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
घायल सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) ने बताया कि वे लोग मधुमक्खी पालने का काम करते हैं। गांव मैहना में बने उनके मधुमक्खी के फार्म पर मधुमक्खियां मर रही थी। जिसको वे उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित करना चाहते थे। इसी इरादे से वह अपनी बलेरो में सवार होकर शनिवार रात को करीब 11 बजे गांव मैहना की ओर जा रहे थे की कि आगे से गुजर रही पराली की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को मलोट रोड़ पर भट्ठा के नजदीक ओवरेटेक करते समय मलोट साईड से आ रहे कैंटर की लाईट पडऩे से बलेरो चालक दलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) नियंत्रण खो बैठा और बलेरो गाड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई।
उसने बताया कि दलबीर सिंह को गंभीर हालत में सिरसा रैफर कर दिया गया। लेकिन वे लोग उसे बठिण्डा एक प्राईवेट अस्पताल में ले गये। इस बलेरो गाड़ी में सवार अन्य नछत्तर निवासी गांव मकसूद (लुधियाना), राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र, जय राम पुत्र श्रीचन्द निवासीगण बेदी जिला डोंसा (नेपाल) घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
गौशाला को अढ़ाई लाख दिये
डबवाली : यहां के सुप्रसिद्ध कपड़ा फर्म हंस राम मदन लाल के मदन लाल गर्ग तथा कृष्ण गर्ग ने अपने पिता स्व. हसंराज के अग्रवाल सभा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में गौशाला में शैड के निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार रूपये की राशि दान में देने की घोषणा की। यह जानकारी गौशाला प्रबंधक समिति के कार्यकारी प्रधान जवाहर कामरा तथा उपप्रधान सतीश गर्ग ने दी।
डांस प्रतियोगिता में मुकेश कामरा-सुधा कामरा विजेता घोषित
डबवाली (लहू की लौ) लायन क्लब सुप्रीम द्वारा महाराजा पैलेस में शनिवार रात को आयोजित क्लब सदस्यों की बैठक में शिक्षक दिवस मनाया। जिसमें शिक्षक पूनम वधवा के अतिरिक्त मधु गुप्ता, सुमन पाहूजा, इंदु पाहूजा, सुरेन्द्र कौर अरोड़ा, राकेश वधवा, सुमन चावला, सीमा वर्मा और सुधा कामरा को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेहमानों में से शिक्षिका कंचन हरचन्द, सविता गोयल, रेणू बाला को भी सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ गुरदीप कामरा ने बताया कि इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान युगल डांस प्रतियोगिता में मुकेश कामरा-सुधा कामरा को विजेता घोषित किया गया। जबकि मेहमानों में म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता लेडी डॉ. भाटी ने जीती। एक अन्य गेम में डॉ. लोकेश्वर वधवा विजयी रहे। इस मौके पर मंच का संचालन गुरदीप कामरा ने किया। इस अवसर पर प्रधान विनय सेठी, राजकुमार मिढ़ा, सुरेन्द्र चावला, मनोहर लाल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, राजेन्द्र छाबड़ा, पुनीत गर्ग, डॉ. अश्विनी बत्तरा, डॉ. दीपक पाहूजा, सुदेश वर्मा, दीपक सिंगला, राजेश सचदेवा, प्रेम गुप्ता, संदीप जिन्दल, संजीव गर्ग, नरेश गुप्ता, विपिन अरोड़ा, प्रेम सिंह सेठी, संजय कटारिया, बीएस अरोड़ा, अमरजीत अनेजा, इन्द्रप्रीत सिंह मोंगा भी उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ गुरदीप कामरा ने बताया कि इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान युगल डांस प्रतियोगिता में मुकेश कामरा-सुधा कामरा को विजेता घोषित किया गया। जबकि मेहमानों में म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता लेडी डॉ. भाटी ने जीती। एक अन्य गेम में डॉ. लोकेश्वर वधवा विजयी रहे। इस मौके पर मंच का संचालन गुरदीप कामरा ने किया। इस अवसर पर प्रधान विनय सेठी, राजकुमार मिढ़ा, सुरेन्द्र चावला, मनोहर लाल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, राजेन्द्र छाबड़ा, पुनीत गर्ग, डॉ. अश्विनी बत्तरा, डॉ. दीपक पाहूजा, सुदेश वर्मा, दीपक सिंगला, राजेश सचदेवा, प्रेम गुप्ता, संदीप जिन्दल, संजीव गर्ग, नरेश गुप्ता, विपिन अरोड़ा, प्रेम सिंह सेठी, संजय कटारिया, बीएस अरोड़ा, अमरजीत अनेजा, इन्द्रप्रीत सिंह मोंगा भी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)

