Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 सितंबर 2009

डेढ़ लाख उड़ाये

डबवाली (लहू की लौ) यहां की अनाज मण्डी में खड़े एक मोटरसाईकिल से तीन अज्ञात व्यक्ति डेढ़ लाख रूपये की नकदी निकालकर मोटरसाईकिल पर फरार हो गये।
यह जानकारी देते हुए पीडि़त केवल ऑपरेटर तथा गौ भक्त सुरेश बिश्नोई ने बताया कि वह करीब 2 बजे बैंक से डेढ़ लाख रूपये की राशि निकालकर लाया था। जोकि उसने अपने आढ़तिया को देनी थी। लेकिन वह मार्ग में अनाज मण्डी में दुकान नं. 136 पर रूक गया और मोटरसाईकिल को उसने दुकान के सामने लॉक लगाकर खड़ा कर दिया।
बिश्नोई के अनुसार करीब 10 मिनट बाद उसके साथी मदन लाल ने अचानक शोर मचा दिया और शोर सुनकर जब वह दुकान से बाहर आया तो उसे बताया कि मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखी राशि तीन लोग उड़ा ले गये हैं। वे लोग मोटरसाईकिल पर थे। बिश्नोई ने बताया कि उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। थाना शहर पुलिस के अनुसार सुरेश की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: