Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 सितंबर 2009

घर के बैड पर जा चढ़े उत्पाती सांड, बाबा-पोता घायल

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगर में अवारा सांडों का उत्पात दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। लोगों के बार-बार अनुरोध के बावजूद भी न तो प्रशासन और न ही गौशाला इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
रविवार की रात को लगभग 10 बजे वार्ड नं. 1 के उत्तम नगर में राजू कढ़ाई वाला के मकान में घुस कर दो सांड और एक गाय उसके 11 वर्षीय बच्चे हन्नी को बुरी तरह घायल कर दिया तथा उसके पिता हरमेल सिंह को चोटें पहुंचाईं।
राजू के अनुसार रात को उनके घर का पिछला दरवाजा खुला था और इसी दौरान दो सांड और और एक गाय उनके घर में प्रवेश कर गये और कमरे में पड़े बैड पर जा चढ़े। इस बैड पर उसका बेटा हन्नी सोया हुआ था। जबकि उसका पिता पास ही पड़ी चारपाई पर सोया हुआ था। पिछले तीन दिनों से सांडों का उपद्रव लगातार जारी है। तीन दिन पूर्व सांडों ने कलोनी रोड़ पर सुबह खूब उत्पात मचाया और एक दुकान का शैटर तोड़ दिया। इसी प्रकार सब्जी मंडी के पास भी सांडों ने उपद्रव मचा कर करीब आधा घंटा तक इस सड़क का मार्ग जाम कर दिया। जबकि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शैटर बन्द करके अपने आपको बचाया।

कोई टिप्पणी नहीं: