Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

30 नवंबर 2024

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही है कारगर कदम - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा


 पशुपालन और पराली प्रबंधन में बेहतर सुधार कर किसानो की आय में बढ़ोतरी करने का किया जाएगा हर संभव प्रयास

 

चण्डीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों की आय बढाने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। सरकार पशुपालन और पराली प्रबंधन में बेहतर सुधार करके किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। महाराणा प्रताप समाज के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।

 

श्री श्याम सिंह राणा आज शनिवार को जिला भिवानी की स्थानीय राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा भिवानी एवं चरखी दादरी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। प्रतिभा सम्मान समारोह में मंत्री ने शिक्षाखेल व सामाजिक सरोकार के अन्य कार्यों में बेहतर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजपूत समाज के प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया।

 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार सबका साथ- सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जहां भी अमनचैनशांति और अनुशासन होगा वहां पर उन्नति निश्चित तौर पर होगी। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावानो से आह्वान करते हुए कहा कि वह राष्ट्र के हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।  तो निश्चित तौर पर समाज के लिए सामाजिक विकास में अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

 

प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि देश का भविष्यसमाज का भविष्य और प्रतिभा के धनी लोग हमेशा समाज को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धूरी है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। शिक्षित व्यक्ति जीवन भर अपनी प्रतिभा के जरिए समाज के कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत रहता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता और समाज के गणमान्य लोगों से संस्कार लेकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो निश्चित तौर पर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।  

30 Nov. 2024





 

29 नवंबर 2024

हरियाणा में टैक्स चोरी करने वालों की सूचना देने वालों को सरकार देगी पुरस्कार

इसके लिए सरकार ने आबकारी एवं कराधान विभाग में शुरुआती तौर पर 2 करोड़ रुपये का किया प्रावधान

अब जनता नशा तस्करों की सूचना दे सकेगी पोर्टल पर, मुख्यमंत्री ने पोर्टल बनाने के दिए निर्देश

 सूचना देने वाले की जानकारी रखी जाएगी गुप्त

 


चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा में टैक्स चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी करने वाले व्यक्ति/फर्मों की जानकारी देने वालों को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसी जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस पहल के लिए आबाकारी एवं कराधान विभाग में शुरुआती तौर पर 2 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया जाएगा।  

 

मुख्यमंत्री आज यहां आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक पोर्टल विकसित किया जाएजिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी की सूचना दे सके। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति को भी सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा तस्करी को रोकने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए मिलकर कार्य करेंताकि नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

 

*नकली शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई*

 

नकली शराब बनाने और इसकी तस्करी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश देते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने सहित कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान विभाग द्वारा किया जाए। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों द्वारा काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को भी अटैच करने की दिशा में भी कार्रवाई की जाए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि टैक्स चोरी और नकली शराब के मामलों में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा एन्फोर्समेंट कार्रवाई के दौरान यदि मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना या उत्पाद मिलते हैंतो संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस के साथ तालमेल करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावाअवैध शराब की टैक्स चोरी के प्रावधानों को और कड़ा किया जाएगा। साथ हीपंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 में भी बदलाव किए जाएंगे।

 

श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए किए गांवों में शराब के ठेकों को घरस्कूलों व धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर ही स्थापित किए जाएं और ठेके स्थापित न करने के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव प्राप्त किया होना अनिवार्य हो। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों की लंबित टैक्स राशि के मामले को निपटाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाई जाए।

 

*ओवरऑल जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में पांचवे स्थान पर*

 

बैठक में बताया गया कि ओवरऑल जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में पाँचवे स्थान पर हैजबकि बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में मुख्य राज्यों में पहले स्थान पर हैजिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। बैठक में बताया गया बजट अनुमान 2024-25 में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व एकत्र होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्षों में राजस्व बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभाग की मैनपावर को बढ़ाया जाएगाताकि और अधिक प्रभावी ढंग से राजस्व एकत्र किया जा सकेगा। इसके अलावाआबाकारी एवं कराधान अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए भी राज्य सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

 

बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशीमुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  राजेश खुल्लरवित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगीआबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव  देवेंद्र कल्याणमुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमारआबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री अशोक कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के एक पुराने मामले में दो को काबू कर भेजा जेल

डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर डबवाली पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के वर्ष 2009 के एक पुराने मामले में आरोपी इकराम पुत्र युसूफ जलाली व इरशाद पुत्र अरैल निवासीगण बस्सी कलां जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को काबू कर अदालत में पेश करके आदेशानुसार बंद जेल करवाने में कामयाबी हासिल की है । इस संबंध में प्रभारी शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 10.07.2009 को चरण सिंह पुत्र दलीप सिह निवासी डबवाली के ब्यान पर आरोपियों द्वारा डबवाली गांव में अजायब सिह पुत्र जगीर सिह निवासी मंडी डबवाली के खेत में उसके द्वारा  ईटों की चारदीवारी निकाल कर अपनी ही हड्डा खोरी बनाई हुई हे तथा गैर कानूनी तरीके से पशुओं को पकड़ कर या पकड़वा कर खाल उतारने के इरादे से मरवाने के संबंध में अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान मामले में तीन आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके है । आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाये गये । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

डबवाली में नगरपरिषद के फर्जी पत्र से हो गई रजिस्टरी

प्रोपर्टी डीलर, नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी


डबवाली (लहू की लौ) नगरपरिषद की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके रजिस्टरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजफाश होने के बाद नायब तहसीलदार रवि को रजिस्टरी रद्द करनी पड़ी। वहीं फर्जी रिकार्ड तैयार करके रजिस्टरी करवाने वाले पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रोपर्टी डीलर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह है मामला

नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि 26 नवंबर को रजिस्टरी के लिए कागजात आए थे। प्रथम पक्ष डबवाली निवासी आत्मा राम, मोती राम था। दूसरा पक्ष डबवाली निवासी हेमराज तथा सुनील थे। रजिस्टरी के लिए नगरपरिषद डबवाली का पत्र दिया गया। जिसके अनुसार 99 वर्ग गज़ जमीन नगरपरिषद रकबे में होने की तसदीक की गई थी। पत्र पर संदेह हुआ तो सत्यापन करवाने के लिए उसे वाट्सएप के जरिए नगरपरिषद अधिकारियों को भेजा गया। नप कार्यालय ने उक्त पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट दी। नायब तहसीलदार के अनुसार उक्त रजिस्टरी को रद्द किया गया।

नायब तहसीलदार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि रजिस्टरी करवाने के लिए 25 नवंबर की शाम को संजीव शर्मा उर्फ विक्की तथा नंबरदार गुरचरण सिंह पेश हुए थे। उन्हें बताया था कि वसीका में किल्ला नंबर का विवरण नहीं है। 26 नवंबर को खुद को पार्षद बताने वाला साहिल पेश हुआ। उसने नगरपरिषद का उक्त फर्जी पत्र पेश किया था।

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके वसीका पंजीकरण करवाने पर डबवाली निवासी दो सगे भाईयों आत्मा राम, मोती राम, भूमि खरीदने वाले डबवाली निवासी हेमराज, सुनील, प्रोपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की, खुद को पार्षद बताने वाले साहिल तथा नंबरदार गुरचरण सिंह के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

----

मामला वार्ड नंबर 20 स्थित चौहान नगर का है। यहां जमीन लाल डोरे की है। उस जमीन का फर्जी तसदीक पत्र जारी करके रजिस्टरी करवाई गई है। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट मांगी थी। हमने जांच की तो तसदीक पत्र फर्जी मिला था।

-राकेश पूनिया, एक्सीयन नगरपरिषद डबवाली

कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, परिवार ने किसी तरह बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में श्री वैष्णों माता मंदिर के पास वीरवार रात को भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अचानक पटाखों की आवाज सुनाई दी और घर में घना धुआं फैलने लगा, जिसके बाद परिवार के सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।


कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर के सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। जब उन्होंने कमरे से बाहर आकर देखा, तो पाया कि लिविंग रूम और किचन में आग लगी हुई थी। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर निकाल लिया।

अशोक सिंगला और उनके पड़ोसी रोहित बांसल ने मिलकर अपने घर से पानी की पाइप और अन्य साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी।


इस बीच, गोल बाजार पुलिस चौकी के मोटरसाइकिल गश्त के जवान राजपाल और रणजीत ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सीटी रमेश कुमार, गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई गुलाब और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमफायर मैन रवि कांत, राजव्रिद तथा चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारण का अनुमान शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, हालांकि नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है।

आग की इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर समय रहते बाहर फेंक दिए गए। अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए और पड़ोसियों की मदद से सिलेंडरों को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

29 Nov. 2024





 

डबवाली में सीसीटीवी कैमरे बने भ्रष्टाचार का शिकार, सुरक्षा के नाम पर लाखों की लूट


डबवाली (लहू की लौ)नगर परिषद द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। करीब चार साल पहले नगर परिषद ने शहर में अपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगभग 128 कैमरे लगाए थे, लेकिन अब इनमें से सिर्फ 5 कैमरे ही चालू हैं। लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए इन कैमरों का रखरखाव पुलिस और नगर परिषद के बीच की खींचतान में फंसा हुआ है।

यह मामला तब सामने आया जब शहर में वारदातें बढऩे के कारण तत्कालीन डीएसपी कुलदीप सिंह बैनिबाल ने नगर परिषद को कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपये खर्च कर डबवाली में कैमरे लगाए, ताकि शहर को तीसरी आंख की नजर से सुरक्षित किया जा सके। लेकिन ये कैमरे भी शुरू होने के बाद कुछ ही महीनों में खराब हो गए। अब इस भ्रष्ट व्यवस्था ने शहरवासियों की सुरक्षा को सवालों के घेरे में डाल दिया है।

नगर परिषद और पुलिस दोनों एक-दूसरे पर कैमरों की मरम्मत की जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जबकि जब कोई घटना घटती है, तो पुलिस दुकानों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेकर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करती है। ऐसे में पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकांश कैमरे बंद पड़े हैं और कई घटनाओं की जांच मुश्किल हो गई है। चाहे वह ठगी हो, मोटरसाइकिल चोरी हो या फिर स्नैचिंग की वारदात हो, इन कैमरों के खराब होने से पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं।


एसपी कैमरों को लेकर गंभीर

पूर्व एसपी सुमेर सिंह भी नगर परिषद को कैमरों की स्थिति को लेकर चेतावनी दे चुके थे, और अब भी वही हालात बने हुए हैं। इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन गंभीर नजर आ रहे हैं, और उन्होंने इस कैमरों को सही करवाने के लिए वीरवार को बैठक भी की है।


भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जब कैमरे लगाए जा रहे थे, तो उस वक्त बड़े पैमाने पर कमीशन की चर्चा थी। अगर इन कैमरों की सही तरीके से जांच की जाए, तो इस भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि इस जांच को कौन करेगा।


नगर परिषद का बयान

हमारी और से पुलिस प्रशासन के कहने पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनका कंट्रोल रूम शहर थाना में स्थित है। कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। हम उच्च अधिकारियों से बात कर इसे जल्द सही करने का प्रयास करेंगे।

-राजेंद्र सोनी, ईओ, नगर परिषद, डबवाली


 एसपी सिद्धांत जैनका बयान

सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल शहर थाना में है, लेकिन इनकी मेंटेनेंस और वैधता की जिम्मेदारी नगर परिषद की है। हम खुद इन्हें ठीक करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए आज बैठक भी हुई है, और हम जल्द इसे शुरू करने का प्रयास करेंगे।

- सिद्धांत जैन, एसपी, डबवाली


इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश अब समय की बात है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, या फिर इस मामले में भी सबकुछ उसी ढर्रे पर चलता रहेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से डबवाली में संवाद : तीसरी बार भाजपा की सरकार का लक्ष्य और विकास योजनाएं



डबवाली(लहू की लौ)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने डबवाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की जा रही है, जिनमें रोजगार, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दे प्रमुख है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की दिशा

मोहनलाल बड़ौली ने कहा, हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तहत 20 महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए थे, जिनका लक्ष्य हम जल्द पूरा करेंगे। इनमें 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देना, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करना, जैसी योजनाएं पहले ही लागू की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों के घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है और इस दिशा में सरकार पूरे प्रयास करेगी।


डबवाली के लिए विशेष विकास योजनाएं

डबवाली में भाजपा को कम वोट मिले होने के बावजूद मोहनलाल बड़ौली ने यहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा, हमारे सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के तहत हरियाणा के सभी क्षेत्रों में समान विकास किया जाएगा, और डबवाली को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाएगा। भले ही यहां भाजपा का विधायक नहीं है, लेकिन सरकार डबवाली के विकास के लिए बराबरी का सम्मान देगी। हम किसी भी क्षेत्र के विकास में भेदभाव नहीं करेंगे।

भाजपा का सदस्यता अभियान

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 30 तारीख तक चलने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इस अभियान के जरिए हम भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करेंगे।

कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात

उन्होंने आगे कहा कि डबवाली में पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के चुनावी प्रत्याशियों से उम्मीद रखते हैं कि वे विधायक की तरह काम करें और कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दें।

28 नवंबर 2024

28 Nov. 2024





 

हरियाणा में मरीजों के गले की फांस बनते जा रहे है आयुष्मान कार्ड : कुमारी सैलजा

प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बिलों का समय पर नहीं हो रहा भुगतान

डॉक्टर इलाज बंद करने की कई बार दे चुके हैं चेतावनी, सरकार देती रही है आश्वासन

चंडीगढ़ (लहू की लौ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर सरकार दावा कर रही है कि उसकी ओर से आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है जबकि हकीकत ये है कि सरकार की लापरवाही के कारण ही यह योजना गरीब मरीजों के गले की फांस बनती जा रही है, या तो उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है या जो डॉक्टर मरीजों का उपचार कर चुके हैं उन्हें उनके बिल का भुगतान नहीं मिल रहा है। प्रदेश के डॉक्टर कई बार सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं पर उन्हें केवल आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है जबकि हालात आज तक नहीं सुधरे हैं, सरकार को इस योजना को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता भी सच जान सके।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि केंद्र और हरियाणा सरकार लगातार गरीब तबके की जनता के लिए आयुष्मान योजना के तहत 05 लाख रुपए तक का इलाज करवा रही है। ऐसे में इस योजना का लाभार्थी प्राइवेट हॉस्पीटल से अपना इलाज करवाता है तो उसका भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है। प्रदेश में करीब 1.3 करोड़ कार्ड धारक हैं। इनमें चिरायु हरियाणा के तहत 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के तहत 28 लाख 89 हजार कार्ड बनाए गए हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को निजी अस्पताल के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त करवाने के लिए सरकार प्रतिबंधित है, लेकिन आज से हरियाणा में निजी अस्पताल इस योजना के बहिष्कार की चेतावनी देकर गरीबों की धडक़न बढ़ा देते हैं। सरकार समय पर प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इस योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों का भुगतान समय पर नहीं करती है। आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हार्ट अटैक, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, घुटना व कूल्हा ट्रांसप्लांटेशन, बांझपन, मोतियाबिंद समेत अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट हॉस्पीटल्स संचालकों की सरकार से शिकायत है कि सरकार उनके बिलों को कई कई माह यहां तक की साल तक भुगतान नहीं करती है, दूसरे सरकार की ओर जो पोर्टल बनाया गया है उसमें खामियां ही खामियां हंै, यह पोर्टल ही सबसे बड़ी बाधा है। सरकार के पास जो बिल भेजे जाते हैं उसमें मनमाने ढंग से कटौती की जाती है, इसमें भ्रष्टाचार की बूं आती है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत उपचार करने वाले फिजिशियन को जो भुगतान किया जाता है वह बहुत कम है, आईएमए अपना पक्ष कई बार सरकार के समक्ष रख चुका है पर उन्हें केवल आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ही योजना लेकर गंभीर नहीं है।


ट्रक घोड़ा के टायरों में आग लगी

डबवाली(लहू की लौ) भारत माला रोड़ पर गांव चौटाला के नजदीक एक ट्रक घोड़ा के टायरों को एकदम से आग लग लग गई। ड्राईवर की समझदारी से ट्रक के पिछले हिस्से को पहले ही अलग कर दिया था। आग के कारण रोड़ पर ही वहानों की लंबी कतारे लग गई।  आग की सूचना पाकर मौके पर डबवाली फायर बिग्रेड़ कि टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि पटियाला निवासी ट्रक ड्राईवर गुरमुख ङ्क्षसह ट्रक घोड़ा गाड़ी को भारतमाला रोड़ से होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौटाला से पूर्व ही ट्रक  के दो टायरों को एकदम से आग लग गई। ट्रक ड्राईवर को किसी रबड़ के जलने की बदबू आई तो उसने देखा कि टायर जल रहें हैं। जिस पर उसने घोड़ा गाड़ी से पिछले ट्राले को अलग कर दिया। जिसकी सूचना वहां पर लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। यह आग बाद दोपहर 11:54 पर लगी बताई जा रही है। यदि ड्राईवर ट्राले को अलग ना करता तो भारी नुक्सान होने की अशंका थी। इस आग पर फायर ड्राईवर सूरजपाल तथा फायरमैन देव आनंद ने करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया।

टोल प्लाजा पर आई फायर बिग्रेड को समस्या

भारत माला रोड़ पर लगे टोल प्लाजा पर फायर बिग्रेड को गुजरने में ट्रेफिक के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। फायर मैन के अनुसार एक की लाईन को खोल रखा था। उनके सॉयरन के बावजूद भी दूसरी लाईन नहीं खोली। जिस कारण उन्हें 4 से 5 मिनट की देरी घटना स्थल तक पहुंचने में हुई।

कांग्रेस नेता की फर्म पर फर्जी बिल जारी करने का आरोप, डीसी के आदेश पर जांच शुरु

कालांवाली की फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी समेत सकताखेड़ा की सरपंच तथा ग्राम सचिव को नोटिस जारी

डबवाली : कांग्रेस नेता सुनील गर्ग टिशू प्रधान की कालांवाली के ओढ़ां रोड स्थित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी जांच के दायरे में आ गई है। आरोप है कि संबंधित फर्म ने डबवाली खंड की ग्राम पंचायत सकताखेड़ा को फर्जी बिल जारी किया है। वहीं बिल की एवज में फर्म ने करीब 40 प्रतिशत जीएसटी का गबन किया है। उपायुक्त के आदेश पर बीडीपीओ डबवाली ने जांच शुरु की है। सकताखेड़ा गांव की सरपंच, ग्राम सचिव समेत उक्त फर्म को नोटिस जारी किया गया है।

यह है मामला

गांव सकताखेड़ा निवासी एडवोकेट मुकेश बिश्नोई ने उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता की फर्म ने मार्च 2023 को 20 हजार ईंटों का बिल ग्राम पंचायत सकताखेड़ा के नाम जारी किया था। दो बिल की कुल राशि 1,97,540 रुपये है। पंचायत ने इसकी अदायगी 1,98,535 रुपये कर दी। यहीं नहीं मानस ट्रेडिंग कंपनी ने रेता, बजरी, सीमेंट के लिए जीएसटी नंबर लिया हुआ है। फर्म के पास ईंटें बेचने के लिए जीएसटी विभाग से पंजीकरण नहीं है। न ही आपूर्ति का कोई लाइसेंस है। शिकायतकर्ता ने सवाल किया है कि जीएसटी में विक्रय का इनपुट ही नहीं है तो जीएसटी आउटपुट में बिल कैसे काटा जा सकता है। शिकायतकर्ता के अनुसार संबंधित बिल फर्जी तथा जाली है। आरोप है कि संबंधित फर्म मालिक, सरपंच तथा पंचायत सचिव मिलकर सरकारी राशि का गबन कर गए हैं।

दूसरी बार करनी पड़ी शिकायत

मुकेश बिश्नोई के अनुसार उसे दूसरी बार शिकायत करनी पड़ी है। पहली बार शिकायत की थी तो जांच अधिकारी एसइपीओ ने फर्म को क्लीन चिट दे दी थी। कहा था कि फर्म बिल्डिंग मैटीरियल की ट्रेडिंग करती है, जिसमें ईंटों का बिल भी नियमानुसार दे सकती है, जोकि सरकारी रेट पर दिया गया है। दूसरी बार शिकायत करने पर उपायुक्त ने शिकायत में वर्णित आरोपों के बारे में स्वयं नियमानुसार जांच करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में बिंदुवार, स्पष्ट, विस्तृत तथा तथ्यों पर आधारित जांच रिपोर्ट मांगी गई है।


आरोप गलत और बेबुनियाद

मेरी फर्म ट्रेडिंग करती है। मैंने जीएसटी पंजीकरण करवा रखा है। मैं ईंटों की आपूर्ति कर सकता हूं। मैंने किसी तरह का फर्जी या जाली बिल नहीं काटा है। आरोप तथ्यहीन तथा बेबुनियाद हैं।

-सुनील गर्ग टिशू प्रधान, कांग्रेस नेता एवं फर्म संचालक


दो दिसंबर को होगी जांच

उपायुक्त के आदेश पर जांच की जा रही है। सरपंच वीरपाल कौर, ग्राम सचिव अनिल कुमार तथा संबंधित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी कालांवाली को नोटिस जारी किया गया है। फर्म को वाउचर, बिल तथा स्टाक रजिस्टर लेकर आने के लिए कहा गया है। शिकायतकर्ता को भी नोटिस भेजा गया है। दो दिसंबर को सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में मामले की जांच की जाएगी।

-सुरजीत शर्मा, एसइपीओ, डबवाली


कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा निर्माण मजदूरों के लिए विशेष सहायता की घोषणा*



चंडीगढ़: हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण प्रभावित मजदूरों को सरकार द्वारा साप्ताहिक निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है।

 

यह निर्णय पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत लिया गया हैजिसमें एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू किया गया था। इस चरण के तहत सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस प्रतिबंध के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई है।

 

श्री अनिल विज ने कहा कि इन मजदूरों को सरकार की ओर से साप्ताहिक निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगाजिससे उनकी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम इन मजदूरों के साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आर्थिक कठिनाइयों को कम किया जा सके। यह भत्ता सीधे मजदूरों के बैंक खातों में डाला जाएगा।

 

श्रम मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं कि वे इस योजना को जल्द से जल्द लागू करें और मजदूरों तक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें।

 

सरकार की इस पहल से हजारों निर्माण मजदूरों को राहत मिलेगीजो प्रतिबंधों के कारण अपने काम से वंचित हो गए थे।

27 नवंबर 2024

लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद नगर परिषद की सफाई व्यवस्था सौ फीसदी ड्रामेबाजी

लोगों के टैक्स का पैसा फिजूल बहाया जा रहा



डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था व  सफाई के नाम पर शहर के गली-चौराहों में लगाए जा रहे कूड़े के ढेर अब असहनीय हो रहे हैं। शहर में अब   नगर परिषद चेयरमैन, ईओ व सैनिटरी इंस्पेक्टर को कानूनी कार्यवाही के चेतावनी नोटिस के भेजने के बाद गली मोहल्लों की सफाई संभव हो रही है।

बता दें कि समूचे शहर की तरह नगर सुधार मंडल पार्क कॉलोनी, (वार्ड 15) में कई-कई सप्ताह तक सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे। वहीं नगर परिषद ने कॉलोनी के मुख्य द्वार व नगर सुधार मण्डल पार्क के आगे कूड़े का डंप लगवा रखा है। जिससे नगर सुधार मण्डल डबवाली द्वारा काटी हुई रिहायशी कॉलोनी में मच्छर-मक्खियों व गन्दगी की भरमार है। शहर व कॉलोनी में दयनीय सफाई व्यवस्था के चलते हुए स्वतन्त्रता सेनानी गुरदेव सिंह शांत के बेटे इकबाल सिंह शांत ने नगर परिषद चेयरमैन, ईओ और सैनेटरी इंस्पेक्टर को ईमेल व व्हाट्सएप से कानूनी कार्यवाही हेतु जमीनी हकीकत की तस्वीरों सहित अग्रिम चेतावनी नोटिस भेज दिया। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो वे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वाईनेम न्यायालय में केस दायर करेंगे। 

मसला सिर्फ कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का नहीं हैं। शहर में सफाई व्यवस्था पर नगर परिषद द्वारा प्रति माह लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद सफाई की स्थिति जीरो है। सफाई के नाम पर सौ फीसदी ड्रामेबाजी हो रही है। सफाई व्यवस्था के जरिये सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद को विकास को सफाई के नाम पर कथित भ्रष्टाचार व गैर योजनाबद्ध विकास का अड्डा है। नगर परिषद की कमान ग़ैरकाबिल हाथों में है। जिसके चलते चंद अधिकारी खुद को शहर का मालिक होने का भ्रम पाले हुए हैं। नगर परिषद अधिकारी महज अपने कार्यालय तक सीमित हैं। जबकि बाहर शहर में अतिक्रमण व सफाई की व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे घटिया हालात अब असहनीय हो रहे हैं। डबवाली शहर के लोगों का टैक्स का पैसा बेफिजूल बहाया जा रहा है। शहर के लोगों को बिना किसी राजनीति के जागरूकता व एकजुटता से आगे आना चाहिये।

ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं सुधारने के लिए एसडीएम अर्पित संघल का सख्त कदम

 स्कूलों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का किया गहन निरीक्षण


डबवाली(लहू की लौ)ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी सुविधाएं हों सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले साथ ही गांव कि पीएचसी में उन्हें अच्छी व्यवस्था मिले, इसी उद्देश्य को लेकर एसडीएम डबवाली अर्पित संघल ने मंगलवार को सरप्राईज विजिट की। यह सारी विजिट करीब दो घंटे चली।डबवाली एसडीएम अर्पित संघल ने मंगलवार को गांव शेरगढ़ के स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर जनस्वास्थ विभाग के जल घर में विजिट कर सारी व्यवस्था जानी और कक्षा में जाकर शिक्षकों से बच्चों के बारे में पूछा।

स्कूल में मिले टूटे डेस्क

एसडीएम अर्पित संघल स्कूल में टूटे डेस्क देखकर हैरान रह गये। उन्होंने सीधा शिक्षकों से सवाल किये कि सर्दी में बच्चें क्या जमीन पर बैठेंगे। उन्हें बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 

स्कूल की बाऊंडरी वॉल टूटी

वही अपनी विजिट में देखा कि स्कूलज की चारदीवारी टूटी पड़ी थी। इसमें बच्चों की सुरक्षा और स्कूल की सुरक्षा पर सवाल उठा। एसडीएम ने दीवार को सही करवाने के निर्देश दिये।


आगनबाड़ी में खाया खाना

एसडीएम अर्पित संघल ने गांव शेरगढ़ की आगनबाड़ी और मिड डे मिल में बनने वाला राशन को खाकर चैक किया। जिसमें उन्होंने पंजीरी के साथ मिड-डे मिल चैक किया। साथ ही सूखा राशन चैक किया और सारे समान की  वैधता तिथि भी चैक की।


गांव की पीएचसी और जलघर का निरिक्षण

एसडीम संघल ने यहां शिक्षा व्यवस्था देखी वहीं गांव की पीएचसी और जलघर का निरिक्षण किया। इस में उन्हें दवाईयों की तिथि चैक की। साथ ही जल घर में पानी पीकर देखा। साथ ही क्लोरीनेशन भी चैक किया। जल घर के साथ की डिग्गियां भी चैक की।


मैंने आज गांव शेरगढ़ का सरप्राईज विजिट किया है।  स्कूल में तीन टीचर नदारद पाये गये। बाद में स्कूल हैड ने बताया कि वह छुट्टी पर है। स्कूल की बाऊंडरी वॉल के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिये गये है। मैं इसी तरह स्कूलों में विजिट करता रहूंगा।      

-अर्पित संघल, एसडीएम डबवाली

27 Nov. 2024






एन.एम. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय 10वें वार्षिक स्पोटर््स मीट का आयोजन

खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है : प्रो. गणेशी लाल


डबवाली(लहू की लौ)उपमंडल के गांव अलीकां में स्थित एन.एम. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय 10वें वार्षिक स्पोटर््स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुनीष सिंगला प्रधान हारे का सहारा चैरीटेबल ट्रस्ट, लक्ष्मण दास खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली, सतीश जग्गा संयोजक लॉयंस क्लब, विजय वधवा समाजसेवी, डॉ. रमेश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, आचार्य रमेश सचदेवा निदेशक ऐजू स्टेप फाऊंडेशन, पंकज सिड़ाना जिला अध्यक्ष प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन रहे। मुख्यातिथि प्रो. गणेशी लाल के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक समिति के निदेशक विजयंत शर्मा, प्रिंसिपल जिन्नी अरोड़ा एवं छात्राओं ने तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा करके उनका भव्य अभिनंदन किया। प्रो. गणेशी लाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस मौके अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे जहां मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं कोई बीमारी भी पास नहीं आती। खेलों से जुडक़र युवा नशों से दूर रह सकते हैं। खेलों में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती बल्कि खेलों में हिस्सा लेते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस मौके विद्यालय के खिलाडिय़ों ने हर्डल रेस, थ्रो बाल, बाल फन एक्टीविटी, लेमन-स्पून रेस, बैलून गेम्स, रिंग रेस, डिस्क थ्रो, बाल पुट इन बॉस्केट, लांग जंप, वन लेग रेस, थ्री-लेग रेस, रस्सा-कसी, बैडमिंटन, शॉट पुट, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। निर्णायक की भूमिका नीतू, दीक्षा, अनु, सिमरन, रजनी, जसपाल कौर, सुमन, अर्श, सपना जग्गा, सिमरन मैहता, सोनिया, अर्श गुप्ता, सुनीला बिश्नोई, सिमरन मिढ़ा, डिंपल, कनिका, सिमरन बराड़, रचना, सपना मसीतां, चरण सिंगला, वीरपाल, ज्योति, शालू, ममता आर्य, सरोज, परमजीत कौर विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक निखिल कुमार व जसप्रीत सिंह ने लडक़ों तथा सरोज व परमजीत कौर ने लड़कियों के खेल में रैफरी व टाईमर की भूमिका निष्पक्षता से निभाई। इसके अलावा बीएड कॉलेज की अनेक प्रतिभागी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक हरि प्रकार शर्मा, प्रिंसिपल जीवन सिंगला, सुषमा शर्मा, वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला, कृष्ण कुमार कामरा संस्थापक निष्काम, दर्शन सिंह सरां, कृष्ण कीनिया, बीएड कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल परमजीत कौर, लाईब्रेरियन ममता आर्य सहित विद्यालय का अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

हरियाणा ने लगातार तीसरी बार जीता राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान स्वदेशी मवेशी/भैंस नस्लों की श्रेणी में मिला पुरस्कार

झज्जर की रेणु को मिला वर्ष 2024 का पुरस्कार

चंडीगढ़, 26 नवंबर - हरियाणा ने सर्वश्रेष्ठ स्वदेशी मवेशी/भैंस नस्ल पालने वाले डेयरी किसान की श्रेणी में लगातार तीन वर्षों (2022, 2023 और 2024) के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार हासिल करके पशुधन और डेयरी विकास में अपने अग्रणी होने की एक बार फिर छाप छोड़ी है। यह असाधारण उपलब्धि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण के प्रति राज्य सरकार की अटूट प्रतिबद्धता तथा पशुपालन और डेयरी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी ।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 के लिए झज्जर की श्रीमती रेणु को यह पुरस्कार मिला हैजिसमें 5 लाख रूपये का नकद पुरस्कारयोग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है। यह पुरस्कार  नई दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दौरान केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरहवर्ष 2023 मेंकरनाल के श्री राम सिंह को असम के गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह में इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2022 मेंयह पुरस्कार कर्नाटक के बेंगलुरु में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह के दौरान फतेहाबाद के श्री जितेंद्र सिंह को प्रदान किया गया। प्रदेश के पशुपालकों को मिल रही यह निरंतर उपलब्धि पशुधन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए हरियाणा के नेतृत्व और प्रतिबद्धता को उजागर करती है। ये उपलब्धियाँ देशी गाय और भैंस की नस्लों के विकास और संरक्षण में हरियाणा के निरंतर प्रयासों को भी रेखांकित करती हैं।

रेणु को पुरस्कार मिलने पर हरियाणा के पशुपालन और डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू और  महानिदेशक डॉ. एल.सी.रंगा ने उस को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रेणु की यह उल्लेखनीय सफलता हरियाणा के मजबूत पशुधन क्षेत्र का प्रतिबिंब है। उन्होंने पशुपालन और डेयरी फार्मिंग में टिकाऊ और नवीन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के कार्यों पर मुहर लगाई है।

  भारत के छोटे राज्यों में से एक होने के बावजूददेश के भौगोलिक क्षेत्र का केवल 1.3 प्रतिशत हिस्सा कवर करने के बावजूद भी हरियाणा भारत के पशुधन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान रखता है। इसकी पशुपालन गतिविधियाँ ग्रामीण आजीविका का अभिन्न अंग हैंजो आय सृजनसामाजिक-आर्थिक उत्थानरोजगार के अवसरों और दूधअंडे और मांस जैसे पशुधन उत्पादों के माध्यम से बेहतर पोषण में योगदान देती हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैंजो भारत सरकार के मत्स्य पालनपशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य स्वदेशी गोजातीय नस्लों और डेयरी विकास के संरक्षण और संवर्धन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करना है। पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। जिसमें स्वदेशी मवेशी/भैंस की नस्ल पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान‘, ‘सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)‘ और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/दूध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन शामिल है। वर्ष 2024 मेंक्षेत्र में डेयरी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) के लिए एक अतिरिक्त श्रेणी शुरू की गई थी।

25 नवंबर 2024

एएनसी स्टाफ ने 7 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया काबू

 


डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देश पर और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी स्टाफ ने गांव देसूजोधा से कुलविंदर सिंह उर्फ कन्दी को 7 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

# Dabwali # Drug # ANC Staff # police #Dsp # News

25 Nov. 2024





 

खौफनाक! समलैंगिक संबंधों में अड़ंगा बनता था पति, पत्नी ने तांत्रिक के साथ मिलकर की हत्या


बठिंडा (लहू की लौ) पंजाब के तलवंडी साबो के गांव गाटवाली से एक भयावह हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने अपनी चेली सुखबीर कौर के पति बलवीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, मृतक के शव को छुपाने के लिए उसे जमीन में 7 फीट नीचे दबा दिया। मृतक बलवीर सिंह 18 नवम्बर से लापता था, जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव तांत्रिक गुरप्रीत कौर के रिश्तेदार के घर के पीछे दबा हुआ पाया गया।

घटना की जानकारी

मृतक बलवीर सिंह की पत्नी सुखबीर कौर और तांत्रिक गुरप्रीत कौर के बीच पिछले तीन साल से गहरे संबंध थे। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे, और ये संबंध पति बलवीर सिंह के लिए एक अड़ंगा बन चुके थे। इसी दौरान 18 नवम्बर को बलवीर सिंह लापता हो गया। उसके परिवार ने कई दिन उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत: बलवीर सिंह के भाई प्रहलाद सिंह ने पुलिस को सूचना दी और तांत्रिक महिला गुरप्रीत कौर पर शक जाहिर किया।

डीएसपी राजेश स्नेही और थाना प्रभारी सरबजीत कौर की देखरेख में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी सुखबीर कौर और तांत्रिक गुरप्रीत कौर से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बलवीर सिंह की हत्या की थी। तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने बताया कि उसने बलवीर सिंह को मारकर पहले अपने घर में रखा और फिर उसे अपने रिश्तेदार के घर के पीछे दबा दिया।

इसके बाद, पुलिस ने रविवार को बलवीर सिंह का शव घर के पीछे दबा हुआ बरामद किया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तांत्रिक गुरप्रीत कौर और मृतक की पत्नी सुखबीर कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान

डीएसपी राजेश स्नेही ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में कुल पांच लोग शामिल हैं, जिनमें तांत्रिक गुरप्रीत कौर और मृतक की पत्नी सुखबीर कौर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।