खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है : प्रो. गणेशी लाल
डबवाली(लहू की लौ)उपमंडल के गांव अलीकां में स्थित एन.एम. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय 10वें वार्षिक स्पोटर््स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुनीष सिंगला प्रधान हारे का सहारा चैरीटेबल ट्रस्ट, लक्ष्मण दास खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली, सतीश जग्गा संयोजक लॉयंस क्लब, विजय वधवा समाजसेवी, डॉ. रमेश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, आचार्य रमेश सचदेवा निदेशक ऐजू स्टेप फाऊंडेशन, पंकज सिड़ाना जिला अध्यक्ष प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन रहे। मुख्यातिथि प्रो. गणेशी लाल के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक समिति के निदेशक विजयंत शर्मा, प्रिंसिपल जिन्नी अरोड़ा एवं छात्राओं ने तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा करके उनका भव्य अभिनंदन किया। प्रो. गणेशी लाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे जहां मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं कोई बीमारी भी पास नहीं आती। खेलों से जुडक़र युवा नशों से दूर रह सकते हैं। खेलों में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती बल्कि खेलों में हिस्सा लेते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस मौके विद्यालय के खिलाडिय़ों ने हर्डल रेस, थ्रो बाल, बाल फन एक्टीविटी, लेमन-स्पून रेस, बैलून गेम्स, रिंग रेस, डिस्क थ्रो, बाल पुट इन बॉस्केट, लांग जंप, वन लेग रेस, थ्री-लेग रेस, रस्सा-कसी, बैडमिंटन, शॉट पुट, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। निर्णायक की भूमिका नीतू, दीक्षा, अनु, सिमरन, रजनी, जसपाल कौर, सुमन, अर्श, सपना जग्गा, सिमरन मैहता, सोनिया, अर्श गुप्ता, सुनीला बिश्नोई, सिमरन मिढ़ा, डिंपल, कनिका, सिमरन बराड़, रचना, सपना मसीतां, चरण सिंगला, वीरपाल, ज्योति, शालू, ममता आर्य, सरोज, परमजीत कौर विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक निखिल कुमार व जसप्रीत सिंह ने लडक़ों तथा सरोज व परमजीत कौर ने लड़कियों के खेल में रैफरी व टाईमर की भूमिका निष्पक्षता से निभाई। इसके अलावा बीएड कॉलेज की अनेक प्रतिभागी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक हरि प्रकार शर्मा, प्रिंसिपल जीवन सिंगला, सुषमा शर्मा, वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला, कृष्ण कुमार कामरा संस्थापक निष्काम, दर्शन सिंह सरां, कृष्ण कीनिया, बीएड कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल परमजीत कौर, लाईब्रेरियन ममता आर्य सहित विद्यालय का अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें