Add caption |
कैंडल मार्च वाटर वक्र्स मंडी किलियांवाली से शुरू होकर डबवाली के बाजार में से होता हुआ रामलीला मैदान में समाप्त हुआ। रामलीला मैदान में वलंटियर ने दो मिनट का मौन रख कर बच्चों की आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना की। इस कैंडल मार्च में विक्की आहूजा, रोहित वर्मा, संजीव कुमार, विपिन शर्मा, विक्की, सोनू ढालिया, दविन्द्र मान, लवली खरेरा शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें