डबवाली (लहू की लौ)डबवाली के नीलकंठ पैलेस को बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए बिजली का सामान चोरी कर फरार हो गये। वहीं एक टावर के जनरेटर की बैंटरी भी चोरी कर फरार हो गये।
यह है वारदात
नीलकंठ पैलेस के प्रताप गोदारा ने बताया कि उनके पैलेस में ही एयरटेल कम्पनी का टॉवर लगा हुआ है लेकिन रात को लाईट ना होने के वजह कंपनी के मोबाईलों की रेंज आनी बंद हो गई थी। जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने सुबह जनरेटर के स्टार्ट न होने का कारण देखा तो उसमें से बैंटरी गायब थी। इसकी सूचना टावर वालों ने उसे दी। जब उसने पैलेस में चैक किया तो पैलेस से एक एसी, पंखे, कॉपर वॉयर तथा स्टोर रूम से सामान गायब था। जिसकी सूचना उन्हें पुलिस को भी दर्ज करवाई है। गोदारा के अनुसार करीब लाख डेढ़ लाख का सामान उनका पैलेस से चोर चोरी कर फरार हो गये।
पहले भी तीन बार बैंटरियां चोरी
बताया जाता है एयरटेल के टॉवर से पहले भी तीन बार बैंटरियां चोरी हो चुकी हंै। लेकिन चोर पुलिस की पकड़ में ही नहीं आये। आज फिर बैंटरी चोरी हो गईं। जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रूपये थी।
बता दें कि गांव सांवतखेड़ा में लगे जीओ के टॉवर से भी 12 नवम्बर को 3.60 लाख रूपये कीमत की बैंटरियां चोरी हो गई थीं। लेकिन उनका भी अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें