डबवाली (लहू की लौ) अग्निहोत्री हस्पताल के पास मोटरसाईकिल सवार तीन युवक एक आढ़तिया का मोबाईल छीनकर फरार हो गये। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी शहर रमेश कुमार मौके पर पहुंचें और वारदात की सारी जानकारी ली।
यह है वारदात
बुधवार शाम को अग्निहोत्री हस्पताल के पास ही स्थित बारबर शॉप पर शेव करवाने के लिये गया था। कुछ समय बाद जब वह बाहर निकला और हस्पताल के पास जाकर फोन निकालकर फोन करने लगा तो इतने में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक उसे देखकर आगे निकल गये। बाद में मोटरसाईकिल वापिस घुमाते हुए विक्की नामक आढ़तिया का मोबाईल छीन कर फरार हो गये। आढ़तिया पैदल ही मोबाईल छीनने वाले युवकों के पीछे भागा लेकिन युवक उसके हाथ में नहीं आई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है। मोबाईल छीनने की सूचना पाकर मौके पर तुरंत डीएसपी सीटी रमेश कुमार तथा गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह तथा अन्य पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुच गये। यह घटना शाम को करीब 6:49 पर घटित हुई।
दो दिन पूर्व भी हुई थी मोबाईल छीनने की वारदात
सोमवार को भी नई सब्जी मंडी क्षेत्र में ट्रक ड्राईवर प्रधान जाट से मोटरसाईकिल सवार तीन युवक मोबाईल छीनकर फरार हो गये थे। अभी तक इस वारदात को पुलिस सुलझा नहीं सकी है। ऊपर से मोटरसाईकिल सवरों ने मोबाईल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती देने का कार्य किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें