Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

21 नवंबर 2024

घर के आगे कचरा और पानी फेंकने का विरोध करने पर परिवार पर हमला


डबवाली (लहू की लौ) मंडी किलियांवाली के महाशा मुहल्ला में घर के आगे कचरा और पानी फेंकने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। इस पर गुस्साए पड़ोसियों ने परिवार पर डंडों और ईंटों से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया।

घायल प्रविंद्र सिंह (31) पुत्र बलदेव सिंह ने बताया कि रविवार को उन्होंने पड़ोसियों को अपने घर के आगे कचरा और पानी न फेंकने के लिए कहा था। इस बात पर पड़ोसी गगनी, गोल्डी और एक अन्य ने आपा खो दिया और उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रविंद्र सिंह, उनकी पत्नी चांदनी और मां बसंती देवी घायल हो गईं।

घटना की सूचना पर थाना मंडी किलियांवाली के एएसआई हरविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं जोडक़र आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: