डबवाली(लहू की लौ)गांव सकताखेड़ा में अलग-2 वार्ड से निर्वाचित 13 पंचायत सदस्यों ने सरपंच पर बैठक नहीं बुलाने व मनमानी करने के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ उपायुक्त को शिकायत सौंपी है। उपरोक्त सदस्य आज बुधवार को सिरसा जाकर उपायुक्त से मिले व उन्हें शिकायत दी।
पंचायत सदस्य अंग्रेज सिंह, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार, जागीर कौर, सुमन रानी, गिरधारी, रमनदीप कौर, राजन कुमार, जितेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, मनप्रीत कौर, सर्वजीत कौर व कुलविंदर कौर के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत सकताखेड़ा, तहसील डबवाली जिला सिरसा की निर्वाचित सरपंच वीरपाल कौर है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत सदस्य अंग्रेज सिंह ने बताया कि शिकायत में पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब से उन्होंने सरपंच पद का कार्यभार संभाला है, तब से वह पंचायत सचिव के साथ मिलकर अपनी मनमानी करती है और सरकारी राशि से गांव में विकास करवाने में भी भेदभाव करती है। उन्होंने गांव के विकास एवं अन्य समस्याओं के लिए प्रावधान अनुसार प्रति माह बैठक नहीं की और ना ही किसी बैठक के लिए कोई एजेंडा तैयार किया है। शिकायत में आरोप लगाया कि पंचायत सदस्यों की सहमति के बिना, प्रस्ताव पारित किए जा रहे हंै और प्रस्ताव पारित होने के बाद सभी मैंम्बरों के घर में हस्ताक्षर करने के लिए रजिस्टर भेज दिया जाता है। अगर कोई मैंम्बर सहमत होता है तो वो अपने हस्ताक्षर कर देता है, अगर सहमत नहीं होता तो हस्ताक्षर नहीं करता। इस प्रकार गांव के विकास एवं अन्य समस्याओं के प्रति उनका व्यवहार बड़ा ही अडियल एवं सभी को साथ लेकर चलने वाला नहीं है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हम निर्वाचित मैम्बर पंचायत के वार्डो में गलियों व नालियों के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अगर किसी गली या नाली का निर्माण किया जाता है तो उसका लेवल निर्धारित नहीं किया जाता और मैटीरियल भी आईएसआई मार्का का उपयोग नहीं करके, देसी मैटीरियल प्रयोग किया जाता है, जिसके सैम्पल लिए जा सकते हंै।
शिकायतकर्ता पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि वे वीरपाल कौर सरपंच के गांव के विकास एवं अन्य समस्याओं के प्रति अडियल व्यवहार के कारण सन्तुष्ट नहीं हंै और हमारे वार्ड वासी हमारे को उलाहना देते हैं। शिकायत पत्र में पंचायत सदस्यों ने मांग की कि सरपंच पर लगाए आरोपों की गहनता से खुफिया तौर पर जांच करवाई जाए और बाद जांच उपरांत उन्हें सरपंच पद से हटाकर निर्वाचित मैम्बर पंचायत में से किसी को भी सरपंच पद पर आसीन/नियुक्त किया जाए ताकि सरकारी ग्रांट से गांव के विकास कार्य बिना किसी भेदभाव से सुचारू रूप से हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें