Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

19 नवंबर 2014

ऊंचे सीवरेज हौज बन रहे हादसों का कारण, जनस्वास्थ्य विभाग करवायेगा ठीक

डबवाली (लहू की लौ) रामनगर कलोनी में बने बुस्टिंग स्टेशन के पास स्थित सीवरेज हौज दुर्घटना का कारण बन रहा है। जिसके चलते ट्रेक्टर पलट गया लेकिन ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया।
राम नगर कलोनी निवासी दविन्द्र मिढ़ा, राजकुमार अंगी, टैनी अंगी, मुलखराज नागपाल ने बताया कि सीवरेज हौज सड़क से एक फुट ऊंचा है जिस कारण हादसे हो रहे हैं। इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया लेकिन सीवरेज हौज का लेवल न किये जाने पर इसकी शिकायत उपमंडल अधिकारी (ना.) डबवाली से की गई और हादसे का क्लिप दिखा कर इस समस्या से अवगत करवाया।
मुहल्ला वासियों के अनुसार उपमंडल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार ने शनिवार को तुरन्त जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई संंकेत शर्मा को समस्या के समाधान के लिए आदेश दिये। लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया।
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतपाल ने बताया कि लोगों की मांग पर सीवरेज हौज को ऊंचा बनाया गया था। शिकायत थी कि क्षेत्र में बाईक सवार युवक घूमते हैं। ठीक करवा दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: