Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

19 नवंबर 2014

आग से हजारों की पराली जली

डबवाली (लहू की लौ) सोमवार की रात को इन्दिरा नगरी में आग लग जाने से करीब 12,000 रूपये की 6 पराली जल कर राख हो गई। मौका पर पहुंचे डबवाली नगर परिषद और माकिट कमेटी के अग्निशमक दस्ते ने आग पर काबू पाया।
रात्रि करीब 8 बजे इन्दिरा नगरी में भोला राम ठेकेदार की कोठी के पास खुली जगह में पड़ी भागीरथ पुत्र जगमाल की पराली को अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौका पर डबवाली फायर ब्रिगेड के कर्म सिंह एएफएस, अलीशेर चालक, नन्द राम अग्निशामक बलवीर चालक तथा सुरेन्द्र अग्नि शामक फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे और कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया।
एएफएस कर्मसिंह के अनुसार आग से करीब 6 ट्राली पराली जल गई। आग पर काबू पाने में उन्हें दो घंटे 10 मिनट लगे। उनके अनुसार भागीरथ के अनुसार उसकी आग से 12,000 रूपये का नुक्सान हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: