Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

19 नवंबर 2014

मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा

सिरसा(लहू की लौ) बरवाला के सतलोक आश्रम के बाहर पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष भुपिंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हरियाणा पुलिस द्वारा किया गया यह हमला निंदनीय है तथा इससे मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी असफलता को छुपाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए व दोषी पुलिस कमचारियों को तुरंत सजा दी जाए तथा इसके साथ ही घायल हुए पत्रकारों व उनके नुकसान की भरपाई की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: