Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

29 मई 2020

हड्डारोडी न होने से विवाद का कारण बन रहे असहाय पशु

डबवाली(लहू की लौ)शहर में हड्डा रोडी न होने से गौशाला तथा लोगों में टकराव हो रहा है। इस वजह से हालात यह हो गए हैं कि गौशाला ने बीमार पशुओं को उठाना बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों ने गौशाला प्रबंधकों पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को वार्ड नं. 1 की गली अमृतसरियां वाली में बीमार पशु न उठाने पर लोग गौशाला पहुंच गए। गली वासी रोहित गर्ग, पुष्पा गर्ग, कमलेश रानी, परमिंद्र, मानव धवन, यादविंद्र, अमित कुमार, साहिल ने आरोप लगाया कि बीमार गौधन को नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रधान कमलेश गोयल से गुहार लगाई तो वे बोले कि उसे गौशाला में नहीं ला सकते। कुछ दिन पहले आठ पशु लाए थे, सभी के सब मर गए। हड्डा रोडी न होने के कारण कई-कई दिन तक मृत पशु गौशाला में पड़े रहते हैं, जिससे वातावरण दूषित होता है। बाद में गौशाला को पैसा खर्च करके उठवाना पड़ता है। इस दौरान लोगों तथा गौशाला प्रबंधक के बीच काफी नोंक-झोंक हुई। लोगों ने मृत या बीमार पशुओं को न उठाने की समस्या का समाधान करने की मांग प्रशासन से की है।


इस बार गौशाला ने 35 लाख रुपये खर्च करके 10 हजार क्विंटल तूड़ी खरीद की है। गौशाला के पांच महज पांच लाख रुपये शेष हैं। आढ़ती करीब 50 लाख रुपये का चंदा देते थे, इस बार 15 लाख की टिकट मुश्किल से देकर आए हैं। ऐसे में मृत पशुओं को उठवाने पर खर्च नहीं कर सकते। जिंदा पशुओं की संभाल करना हमारी डयूटी है।
-कमलेश गोयल, प्रधान, गौशाला डबवाली

कोई टिप्पणी नहीं: