डबवाली (लहू की लौ) एकता नगरी में आर्य विद्या मंदिर स्कूल ब्रांच वाली गली में मंगलवार को दिनदिहाड़े बाईक सवार दो युवक बेलपुरी बेच रहे एक बच्चे को चाकू दिखाकर उसका मोबाइल उड़ा ले गए।
मण्डी किलियांवाली में बाल मंदिर स्कूल के पास रह रहा उत्तर प्रदेश का निवासी 11 वर्षीय गोलू आज दोपहर करीब 12.30 बजे एकता नगरी में बेलपुरी बेच रहा था। आर्य विद्या मंदिर स्कूल ब्रांच वाली गली में उसके पास एक बाईक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने उससे पांच रूपए की बेलपुरी ली और चले गए। युवक पुन: उसके पास आए और पांच रूपए की बेलपुरी लेकर चलते बने। तीसरी बाद दोबारा फिर युवक उसके पास आए और 500 रूपए छुट्टे मांगे। इंकार करने युवकों ने उसकी जेब में हाथ डाल लिया। जब 11 वर्षीय गोलू ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके दो थप्पड़ रसीद कर दिए। गोलू ने बताया कि एक युवक ने उसकी बाजू मोड़ ली। दूसरे ने बेलपुरी के पास पड़ा चाकू उठा लिया। चाकू उसे दिखाते हुए मोबाइल मांगा। ऐसा न करने पर उसे मारने की धमकी दी। डर के कारण उसने अपना मोबाइल उन्हें दे दिया। बाद में युवक उसे धक्का देते वहीं गिराकर अपने बाईक पर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद गोलू ने शोर मचाया। उसका शोर सुनकर गली के लोग बाहर आ गए। लेकिन तब तक बाईक सवार फरार हो चुके थे। हालांकि गली वासियों ने बाईकर्स को भागते हुए देखा। गोलू के अनुसार युवक काले रंग की बाईक पर थे। बाईक चालक ने काले रंग की शर्ट तथा पीछे बैठे युवक ने ब्राऊन कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी। पीछे बैठे युवक के चेहरे पर कट का निशान था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें