Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

18 दिसंबर 2009

रोजगार सहायक को हटाने के निर्णय से मजदूर हुए शांत

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) खण्ड के गांव ख्योवाली में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों की मांग व बीडीपीओ के निर्देशानुसार गुरुवार को जोहड़ पर ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई। जिसमें एबीपीओ राजेंद्र सिंह लाठर, सरपंच सुरेंद्र सिंह श्योराण, ग्राम सचिव प्रेम कुमार व रोजगार सहायक राजाराम व अनेक मजदूर पुरुष व महिलाएं मौके पर मौजूद थे। ग्रामसभा की बैठक में सर्वसम्मति से रोजगार सहायक राजाराम की मनमानी व उसके गलत व्यवहार के कारण उसे हटाने का निर्णय लिया गया और लिखित कार्रवाई की गई। मजदूरों से जब कार्रवाई के कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा गया तो अभी चार पांच मजदूर ही हस्ताक्षर कर पाए थे कि अन्य लोगों ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया जिस कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। तत्पश्चात मजदूरों ने कहा कि उन्हें दिहाड़ी पर काम दिया जबकि एबीपीओ राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार वे दिहाड़ी पर नहीं रख सकते। इस पर मजदूरों ने कहा कि वे अब डीसी व एडीसी सिरसा के पास जाकर अपनी मांग रखेंगे। एबीपीओ राजेंद्र कुमार व ग्राम सचिव प्रेमकुमार ने मजदूरोंं से कहा कि वे उनकी मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा देंगे। कुछ मजदूरों ने एक आदमी का नाम लेते हुए उसे रोजगार सहायक रखने को कहा तो एबीपीओ ने कहा कि 4 आदमियों का पैनल बनाया जाएगा और फिर उनमें से जो व्यक्ति योग्य होगा उसे रखा जाएगा। इस अवसर पर अनिल कुमार, बृजलाल, धर्मपाल, रघुबीर, प्रभुराम, हरीसिंह, रामू, राजेंद्र व कृष्ण सहित अनेक मजदूर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को गांव ख्योवाली के सैकड़ों मजदूरों ने खंड कार्यालय ओढ़ां पहुंचकर अपनी मांग बीडीपीओ के समक्ष रखी थी। कल और आज दो दिन से मजदूरों की दिहाड़ी भी नहीं लगी और वे इसी कार्य में लगे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: