Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

14 सितंबर 2009

लादेन ने दी अमेरिका को चेतावनी


दुबई, 14 सितंबर। दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन ने कई दिनों की चुप्पी के बाद एक ऑडियो टेप जारी करके कहा कि राष्ट्रपति ओबामा भी वहीं गलतियां कर रहे है, जिनका नतीजा अमेरिका के लोग आज तक भुगत रहे है टेप में कहा गया है कि ओबामा के पीछे भी वही लोग खडे है, जो जॉर्ज बुश के समय में थे और असल सत्ता ओबामा के हाथ में नही है। अमेरिका की सत्ता में बैठे लोग अब भी इस्लाम को अपना दुश्मन मानते है और उसे खत्म करने का इरादा रखते है। ऑडियों टेप में लादेन ने अमेरिकियों को इजरायल के साथ घनिष्ठ संबंघों के खिलाफ चेतावनी दी है। लादेन ने अमेरिकियों से कहा कि अब वह समय आ गया है कि वे खुद को नवरूढिवादियों के वैचारिक आतंकवाद, भय और इजरायली लामबंदी से आजाद करे। आप से हमारे विवाद का एकमात्र कारण यह है कि आप अपने सहयोगी इजरायल का समर्थन करते है, जिसने हमारी फलस्तीन की घरती पर कब्जा कर रखा है। अमेरिकी जनता के लिए एक बयान शीर्षक से जारी यह टेप 11 मिनट लंबा है और यह 11 सितंबर 2001 के हमले की 8वीं बरसी के मौके पर जारी किया गया है। लादेन ने कहा कि बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने से अमेरिकी नीतियों में कोई खास परिवर्तन नही आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: