Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

14 सितंबर 2009

गांव वासियों ने लहू की लौ के प्रति आभार जताया

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव बनवाला में नहर से जलघर तक आने वाली पाइप लाईन के लीक होने के कारण जलघर तक पर्याप्त जल नहीं पहुंचने संबंधी समाचार लहू की लौ में छपने के बाद बनवाला में पाइप लाइन की लीकेज बंद करने और एक टूटे हुए वाटर टैंक को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गांववासियों ने इस हेतु लहू की लौ को धन्यवाद दिया है। गांववासी प्रदीप जाखड़, जगदीश, बिरमा राम, अमीचंद, गोविन्द राम, बलराम, बलदेव, राकेश कुमार, बनवारी लाल व फूसा राम आदि ने बताया कि गत 27 अगस्त को लहू की लौ में समाचार प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने जलघर को आने वाली पाइप लाइन के निरीक्षण का कार्य आरंभ कर दिया था और पाइप लीकेज के स्थानों को चिन्हित कर दिया था। उसके बाद नहर के बंद होते ही जगह-जगह से लीक पाइप की लीकेज बंद की गई और जोहड़ के निकट पाइप लाइन पर बने क्षतिग्रस्त हो चुके वाटर टैंक को नए सिरे से बनाने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब खेतों में पाइप लीकेज वाले स्थानों पर फसल का नुकसान नहीं होगा और जलघर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचने लगेगा जिससे गांव में पर्याप्त मात्रा में जल सप्लाई किया जा सकेगा। पाइप लाइन पर नए सिरे से बनाए जा रहे वाटर टैंक का निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री राधेश्याम ने बताया कि यह काम दो दिन में पूरा कर दिया जाएगा क्योंकि अधिकारियों द्वारा उन्हें इस कार्य को शीघ्र सम्पन्न करने के आदेश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: