Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

04 दिसंबर 2024

बसों और दिव्यांग नागरिकों की सुविधाओं पर दिया जाए विशेष ध्यान-अनिल विज

 हरियाणा परिवहन मंत्री ने दिए अहम निर्देश


चंडीगढ़, हरियाणा के परिवहन मंत्री  अनिल विज  ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में संचालित सभी बसों का गहन निरीक्षण किया जाए और जो बसें कंडम अवस्था में पाई जाएंउन्हें तुरंत प्रभाव से सेवा से हटा दिया जाए। साथ हीदिव्यांग नागरिकों की सुविधा के लिए हर बस अड्डे पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि दिव्यांगजनों को यात्रा में कोई असुविधा न हो।

यह निर्देश हरियाणा के परिवहन मंत्रीअनिल विज ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के  दौरान दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका भी उपस्थित रहे।

विज ने पिछले दिनों कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया था  जिसमें सफाई और रखरखाव में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं थी । निरीक्षण के बाद परिवहन मंत्री विज ने स्टेशन सुपरवाइजर  सुनील कुमार और ड्राइवर मोनू को निलंबित करने का निर्देश दिए थे जिसे विभाग ने उन्हें आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

#हरियाणापरिवहनमंत्री #अनिलविज #दिव्यांगजनोंकीसुविधा #बसअड्डोंकीसाफसफाई #कंडम्बसें

कोई टिप्पणी नहीं: