सिरसा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के 12 नशामुक्त गांवों के सरपंचों को सम्मानित किया।
एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है, और इसे समाप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं को और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा और खेलों में अपनी ऊर्जा लगाने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, साथ ही युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है, जो गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर रही हैं।
इस मौके पर युवाओं और ग्रामीणों के बीच रस्सा-कस्सी और कबड्डी मैच आयोजित किए गए। कार्यक्रम में डीएसपी सिरसा विकास कृष्ण, चौपटा थाना प्रभारी राजाराम, एडीजीपी प्रवक्ता सज्जन कुमार और ढुकडा गांव के सरपंच राजेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
#नशामुक्तसमाज #नशेविरोध #ग्रामपंचायत #सामाजिकसंस्था #नशामुक्तगांव #नशा विरोधीअभियान #युवाओंकीभागीदारी #खेलऔरशिक्षा #सिरसा #पुलिसअधिकारियों #जागरूकता #एडीजीपी #पुलिसअभियान #नशामुक्तग्राम #नशामुक्तभारत #स्वस्थसमाज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें