रिमांड के बाद आज अदालत में पेश किए जाएंगे आरोपी
डबवाली (लहू की लौ)चौटाला डबल मर्डर मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
11 जनवरी 2017 को इनेलो नेता पीके गोदारा के किन्नू प्लांट पर हुई वारदात के साजिशकर्ता महेंद्र उर्फ गंगाजल, कालू उर्फ मुखराम तथा सुखविंद्र उर्फ मिंडा को पांच दिन के रिमांड के बाद पुलिस मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। रिमांड अवधि के दौरान साजिशकर्ताओं ने अपने साथियों की पहचान करवाने के साथ-साथ दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले पंजाब के पांच गैंगस्टर की पहचान करवाई है। पुलिस को महेंद्र तथा कालू से नजायज असला बरामद हुआ है। जबकि सिरसा जेल में मर्डर की पृष्ठभूमि तैयार करने वाले करीवाला निवासी सुखदीप सिंह को तीन दिन के रिमांड के बाद पुलिस अदालत में पेश करेगी। दूसरी ओर पुलिस कुख्यात छोटू भाट की तालाश में उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर रही है। पुलिस ने छोटू भाट का 2 फरवरी के लिए अदालत से अरेस्ट वारंट जारी करवा रखा है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण के अनुसार चारों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें