Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

01 दिसंबर 2014

नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

डबवाली (लहू की लौ) पात्र अध्यापक संघ नवचयनित प्राथमिक अध्यापकों  ने रविवार को इलाके के वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा को नव चयनित अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया।
संघ की डबवाली इकाई के प्रधान रविंद्र मांडी, कालांवाली के प्रधान अमरीक सिंह, दीपक सेठी, ताराचंद, जगपाल सिंह, ममता, तमन्ना, कंचन व अन्य के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा सरकार ने अगस्त 2014 में चयनित 9870 प्राथमिक अध्यापकों की सूची जारी की थी। इसके बाद उन्हें जिले भी अलॉट कर दिए गए लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। इस कारण से उनके भविष्य पर तलवार लटकी हुई है।  ऐसे में कई उम्मीदवारों की आयु सीमा समाप्त हो रही है तो कईयों की एचटेट परीक्षा की वैद्यता समाप्त होने वाली है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से मांग की है कि वे कठिन चयन प्रक्रिया से होकर गुजरे हैं इसलिए उन्हें अब जल्द नियुक्ति दी जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार कोई भी कार्य बदले की भावना से नहीं कर रही। पुरानी सरकार के फैंसलों व नियुक्तियों आदि की समीक्षा की जा रही है व किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पात्र अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बात मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक पहुंचाकर मांग जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: