Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

11 दिसंबर 2014

पुलिस को गली-सड़ी हालत में दो शव मिले

डबवाली (लहू की लौ) गोरीवाला पुलिस को दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो शव बरामद हुये हैं। जिन्हें पहचान के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। चौकी प्रभारी एसआई भाना राम ने बताया कि गांव गंगा रकबा में कालूआना माईनर से 70-75 वर्षीय पगड़ीधारी का शव बरामद हुआ है। जिसके सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है। शव करीब तीन दिन पुराना लगता है। शरीर पर चोट का निशान नहीं है। बेलदार गुरचरण सिंह के ब्यान पर दफा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि दूसरा शव कालूआना रकबा से मम्मड़ माईनर में मिला है। शव पूरी तरह से गली सड़ी अवस्था में है।

कोई टिप्पणी नहीं: