Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

11 दिसंबर 2014

बस्ती में स्कूल बनाने की मांग

डबवाली (लहू की लौ) सतगुरू कबीर सत्संग मंडल धानक समाज व अन्य शहरवासियों ने जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र देकर करीब दो वर्ष पूर्व शहर में दुराचार का शिकार हुई मासूम बच्ची महक के नाम से कबीर बस्ती में विद्यालय स्थापित करने की मांग फिर उठाई है। बुधवार को सिरसा में हुई जिला विजीलेंस व मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में कमेटी सदस्य अमरनाथ बागड़ी ने लोगों की ओर से डीसी के समक्ष यह मामला उठाया।
उन्होंने बताया कि जनवरी 2012 को डबवाली में हुए महंक हत्याकांड की देश भर में भत्र्सना हुई थी। उस समय शहर व जिले के लोगों ने एक जुटता से मांग की थी कि महक की याद में कबीर बस्ती में एक स्कूल खोला जाए। कबीर बस्ती को सरकार ने मलिन बस्ती घोषित कर रखा है व इस क्षेत्र में कोई भी स्कूल नही है। लोगों की इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन दो वर्ष का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी स्कूल स्थापित नहीं किया जा सका है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि कबीर बस्ती में स्कूल खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाई जाए। इसके अलावा अमरनाथ बागड़ी ने यह भी बताया कि वार्ड 4 में 1955 से बनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला न. 1 में भी गरीब वर्ग के करीब 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस पाठशाला को छोड़कर शहर की अन्य सभी पाठशालाओं को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि इस पाठशाला को भी जल्द अपग्रेड़ कर उच्च विद्यालय बनाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: