Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

03 दिसंबर 2014

सुरैया मैरिज पैलेस में आग से मचा हड़कंप हलवाई ने जान पर खेलकर बुझाई आग

डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार दोपहर को गांव डूमवाली में स्थित सुरैया मैरिज पैलेस में खाना बनाते समय आग लग गई। जिस पर हलवाई ने अपनी जान पर खेल कर आग पर काबू पाया।
पैलेस में थे 500 लोग
फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार दोपहर को उनके पास सुरैया मैरिज पैलेस में कुकिंग गैस सिलेंडर को आग लगने की सूचना मिली। उस समय गांव डबवाली के एक परिवार का शादी समारोह चल रहा था। गांव डबवाली निवासी गुरतेज सिंह ने बताया उनके शादी थी और वहां पर भोला ङ्क्षसह नामक हलवाई कार्य कर रहा था। इसी दौरान गैस सिलैंडर में लीकेज के चलते भट्ठी से आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही हलवाई भोला सिंह ने सिलेंडर को बाहर फेंक दिया। पैलेस में लगे अग्निश्मक यंत्र से आग को बुझा दिया। हालांकि इस दौरान हलवाई का हाथ भी आग से झुलस गया।  मौका पर 500 लोग थे। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं: