डबवाली (लहू की लौ) एनसीसी सप्ताह के छटे दिन राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयरविंग कैडिट तथा विद्यार्थियों ने हुस्सैनी वाला बार्डर पर रिट्रीट सैरेमनी को देखा। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने वतन के अमर शहीदों भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की समाधियों पर जाकर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण गौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर विद्यार्थियों को हुसैनीवाला की ओर रवाना किया था। इस भ्रमण का नेतृत्व एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी, अध्यापिका राधा,आशा, कमलेश तथा घनश्याम कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें