डबवाली (लहू की लौ) बढ़ती जनसंख्या में स्थिरता लाने के लिए जिला सिरसा में इस बार 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य केंद्रों को भेजे गए हैं। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है। जनसंख्या में हो रही तीव्र वृद्धि को लेकर सरकार, प्रशासन तथा समाजसेवी चिंतित हैं। जनसंख्या वृद्धि का प्रभाव खाद्यान्न तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं पर स्पष्ट गोचर होने लगा है। जनसंख्या में स्थिरता कैसे आए इस मामले को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा ने पहल करते हुए पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिला के ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। जिसमें केवल स्वास्थ्य कर्मियों को पखवाड़ा मनाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। पंद्रह दिनों के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन सेवा व सहायता काऊंटर खोला जाएगा। काऊंटर पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी और आवश्यक साहित्य भी उपलब्ध करवाएगा। इस पखवाड़े के दौरान नसबंदी शिविर लगाए जाएंगे और नसबंदी करवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि देकर अन्य लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सरकारी अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ डॉ. एमके भादू ने उपरोक्त कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में परिचित करवाएंगे। पखवाड़े के दौरान सरकारी अस्पताल में चार नसबंदी शिविर लगाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें