Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

21 अप्रैल 2011

प्राथमिक पाठशाला से एजूसेट उड़ा ले गए चोर


डबवाली (लहू की लौ) गांव गंगा की ढाणी नं. 2 में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला से सोमवार रात को अज्ञात चोर एजूसेट चुरा ले गए। गोरीवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह करीब 7.50 पर पाठशाला के टीचर शैलेन्द्र तथा चतुर्थश्रेणी कर्मी राजेन्द्र की नजर एजूसेट रूम पर पड़ी। एजूसेट रूम का दरवाजा खुला पड़ा था, जबकि ताला गायब था। अध्यापक शैलेन्द्र के अनुसार रूम में लगा एजूसेट गायब मिला। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपए है। उनके अनुसार पाठशाला इंचार्ज लीला देवी ने इस बारे में गोरीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अध्यापक शैलेन्द्र पाठशाला में सुरजीत कुमार नामक चौकीदार तैनात है। लेकिन पिछले काफी दिनों से वह बीमार चल रहा है। सोमवार रात को वह डयूटी पर आया। लेकिन तबीयत बिगडऩे के कारण वापिस घर को चला गया। स्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। करीब तीन साल पूर्व सरकार की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय-समय पर बेहतर शिक्षा देने तथा अध्यापकों से सीधे संपर्क रखने के उद्देश्य से एजूसेट लगाए थे। लेकिन ये तभी से बंद पड़े हुए हैं। करीब दस दिन पूर्व पंचकूला से आए एक इंजीनियर ने गांव गंगा की ढाणी नं. 2 में स्थापित एजूसेट को चैक करने के बाद इसे खराब करार दिया था। गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि एजूसेट चोरी की शिकायत उन्हें मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: