Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 जनवरी 2011

चोरी करके सामान लेजाते रंगे हाथों काबू

डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैंड रोड़ के पहरेदार ने एक युवक को चोरी करके सामान ले जाते रंगे हाथों काबू कर लिया। मौका पर पहुंचे दुकानदारों ने उसकी अच्छी खातिरदारी की।
पहरेदार जग्गा सिंह ने बताया कि वह न्यू बस स्टैंड रोड़ पर पहरे पर था और उसने देखा कि एक नशेड़ी युवक टावर वाली गली से निकल कर आ रहा है और उसके पास एक प्लास्टिक का गट्टा भी है। उस युवक को रोका तो उसने कहा कि वह तो वैसे ही घूम रहा है। लेकिन जब उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास काफी सामान था। उसने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दे दी।
पकड़े गये युवक की जब अच्छी खातिरदारी की गई तो उसने अपना नाम अरूण कुमार निवासी एकता नगरी बताते हुए कहा कि उसने न्यू बस स्टेंड रोड़ पर स्थित बन्द गली से सीवरेज के ढक्कन व टावर वाली गली में खड़े थ्री व्हीलरों में सामान चुराया है। अरूण के पास से तीन थ्री व्हीलर के टूल सैट मिले जो उसने मुकेश और राजकुमार के थ्री व्हीलरों से चुराये थे। इसके अलावा मुन्ना पतंग वाले के चुराये तीन सीवरेज हौज ढक्कन बरामद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: