Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

06 जनवरी 2011

सर्दी से मौत

डबवाली (लहू की लौ) सर्दी के कारण गांव मसीतां के वृद्ध आश्रम में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार शाम को मौत हो गई। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम डबवाली के सामान्य अस्पताल से करवा कर शव को वारिसों को सौंप दिया।
गांव मसीतां निवासी पूर्ण सिंह पुत्र दलीप सिंह ने बताया कि उसका साला सुरजीत सिंह (35) पुत्र जंगीर सिंह निवासी मणियांवाली (राजस्थान) पिछले 4-5 वर्षों से वृद्ध आश्रम मसीतां में अकेला रह रहा था और लक्कड़ मिस्त्री का काम करता था।  लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और उसने दो दिन से कुछ खाया भी नहीं। अधिक सर्दी के कारण उसकी मंगलवार को मौत हो गई।
थाना शहर पुलिस के एएसआई सूबे सिंह यादव ने पूर्ण सिंह के ब्यान पर 174सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए बुधवार को शव का पोस्टमार्टम डबवाली अस्पताल से करवाने के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया।
सामान्य अस्पताल के डॉ. श्रवण बांसल ने बताया कि व्यक्ति की मौत ठंड से हुई है। लेकिन और जानकारी के लिए विसरा लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला मधुबन में भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: