Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

02 अगस्त 2010

चौटाला में झगड़ा, पांच घायल

डबवाली (लहू की लौ) पुरानी रंजिश के चलते गांव चौटाला में दो पक्षों में हुए झगड़े में एक पक्ष के पांच लोगों को चोट आयी है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी जीत सिंह कुंंडू ने बताया कि पुलिस ने चौटाला निवासी सरोज (40) पत्नी सुनील कुमार की शिकायत पर इसी गांव के 8 जनों के खिलाफ धारा 323/342/147/148 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके आगाामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दिये ब्यान में सरोज ने बताया कि उसके भांजे सुभाष (18) पुत्र रणवीर सिंह निवासी चौटाला का 7-8 दिन पूर्व गांव के विनीत पुत्र रामकुमार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसे पंचायती तौर पर उस समय निपटा लिया गया था। लेकिन विनीत इस समझौते के बावजूद भी सुभाष के साथ मन में खुनस लिये हुए था। इसी खुनस के चलते शनिवार रात को उसने अपने भाई विनोद, पिता रामकुमार पुत्र मनीराम तथा चाचा श्रवण, पाला व तीन अन्य के साथ लेकर उनके मकान में घुस कर उन पर हमला कर दिया और चोटें मारीं।
इस झगड़े में आरोपियों ने उस (सरोज) सहित उसके बेटे गोबिन्द (16), बेटी ममता (20), बहन संतोष (38) पत्नी रणवीर सिंह, भांजा सुभाष (18) पुत्र रणवीरसिंह के चोटें मारीं। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए गांव के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बाद में उन्हें डबवाली, डबवाली से सिरसा रैफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: